शादी के टाइम पर 1-2 नहीं बल्कि 8 बार रितेश देशमुख ने छूए थे जेनेलिया के पैर, ये थी वजह
Riteish Deshmukh touched Wife Feet: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल्स में से एक हैं. इस कपल की शादी को कई साल हो चुके हैं.
Riteish Deshmukh touched Wife Feet: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल हैं. नौ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ये कपल 2012 में शादी के बंधन में बंधा था. रितेश और जेनेलिय अब दो बच्चों के पेरेंट्स भी बन चुके हैं. जेनेलिया और रितेश को अभी भी देखो तो ऐसा नहीं लगता है कि उनकी शादी को कई साल हो चुके हैं बल्कि ऐसा लगता है जैसे न्यूलीवेड कपल हों. दोनों एक-दूसरे पर हमेशा प्यार बरसाते नजर आते हैं. जेनेलिया और रितेश की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हुई थी. बहुत ही कम लोगों को पता है कि शादी में रितेश ने 1-2 नहीं बल्कि 8 बार पैर छूए थे.
जेनेलिया और रितेश एक बार सुपर डांसर चैप्टर 4 में आए थे. ये एपिसोड शादी स्पेशल था. माही वे गाने पर परफॉर्मेंस के दौरान जेनेलिया इमोशनल हो गई थीं. उन्होंने कहा कि इस पूरे परफॉर्मेंस के दौरान उन्हें अपनी और रितेश की शादी याद आ गई.
रितेश ने आठ बार छूए थे पैर
जेनेलिया ने महाराष्ट्रियन वेडिंग के एक यूनिक ट्रेडिशन के बारे में खुलासा किया. जहां पर रितेश को आठ बारी जेनेलिया के पैर छूने थे. ये जेस्चर रिश्ते में समानता और रिस्पेक्ट दोनों ही दिखाता है.
रितेश के बर्थडे पर शेयर किया पोस्ट
हाल ही में रितेश देशमुख ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. रितेश के बर्थडे पर जेनेलिया ने बहुत ही प्यारा पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. जेनेलिया ने रितेश के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं. जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अगर आप बेस्ट बेटे, बेस्ट फादर, बेस्ट ब्रदर और बेस्ट हसबैंड ढूंढ रहे हैं तो वो सिर्फ मेरे हैं. हैप्पी बर्थडे गॉरजियस मैन. पीएस- मैं आपकी हूं और कोई रिफंड नहीं है.
रितेश और जेनेलिया साथ में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों अक्सर किसी न किसी इवेंट में साथ में नजर आ जाते हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
ये भी पढ़ें: 'पुष्पा 2' की 'श्रीवल्ली' अपने पार्टनर में क्या क्वालिटी चाहती है? Rashmika Mandanna ने किया खुलासा