खतरनाक कोरोना वायरस का असर विश्व के हर क्षेत्र पर पड़ता दिख रहा है. जहां एक ओर कई बड़ी हस्तियां इससे बचने की सलाह दे रही हैं. वहीं कुछ लोग जो इससे संक्रमित हैं वह इसका इलाज कराने के बजाए इससे बचते दिख रहे हैं. हाल ही में कोरोना के मरीजों के हॉस्पिटल से भागने की खबर सामने आईं हैं. इस पर बॉलीवुड के अभिनेता रितेश देशमुख और अभिनेत्री बिपाशा बसू काफी नाराज दिख रहे हैं. उन्होंने मरीजों की इस हरकत को गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया है.


अब तक कोरोना की वजह से सात हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. भारत में अब तक कोरोना के 114 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं खबर आ रही है कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोग हॉस्पिटल से भाग रहे हैं. जिससे उनके संपर्क में आने वालों को कोरोना का संक्रमण होने का खतरा बन गया है. इस पर भड़कते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि ये हरकत काफी गैर जिम्मेदाराना है.





अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि कोरोना से संक्रमित लोग सरकार और स्वास्थ्य प्रशासन को अपकी मदद करने दें. उन्होंने कहा कि आप खुद को आइसोलेशन में रख कर खुद से जुड़े दोस्तों और परिवार वालों को इस संक्रमण से बचा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम सब एक सैनिक हैं. इस सभी को इससे लड़ना होगा.





कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के हॉस्पिटल से भागने की खबर पर बिपाशा ने ट्वीट कर लिखा 'लोग इतने अज्ञानी और गैरजिम्मेदार कैसे हो सकते हैं.' उन्होंने कहा कि हमें नागरिक के रूप में जागरूक होने और इस स्थिति में सरकार की हर संभव मदद करने का समय है.


बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. ऐसे में मुंबई में टेलीविजन शो और फिल्मों की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. वहीं भारत में कोरोना से अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है.


शिल्पा शिंदे के रिलेशनशिप के दावे पर सिद्धार्थ शुक्ला ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

TikTok के जमाने में पतंग वाला प्यार लेकर आए हैं आयुष शर्मा और सई मांजरेकर, यहां देखिए शानदार म्यूजिक वीडियो