नई दिल्ली: दिल्ली दंगे को लेकर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अपने सांप्रदायिक सौहार्द वाले एक गाने के साथ रितेश लिप सिंक करते हुए दिख रहे हैं. वहीं अपने लुक को लेकर रितेश सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे है. साथ ही उनके गाने को सस्ता संगीत करार दिया गया है.
रितेश ने ट्विटर पर वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, " हिंदू मुस्लिम भाई-भाई." दरअसल यह गाना मूलरूप से 2015 में आई कॉमेडी फिल्म बैंगिस्तान में रितेश और पुलकित सम्राट पर फिल्माया गया था. मौला टायटल वाले इस गाने को ऋतुराज मोहंती और राम संपत ने गाया है. गाने पर संगीत भी संपत ने ही दिया है. जबकि गाने को पुनीत कृष्णा ने लिखा.
डीजे स्नेक से की स्टाइल की तुलना
बता दें कि हाल ही में रितेश अपने नए हेयरस्टाइल को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा में रहे थे. एक यूजर ने अपने कमेंट में उनके हेयरस्टाइल की तुलना डीजे स्नेक से की है. जबकि गाने को एक सस्ता संगीत करार दिया है.
एक्सपेरिमेंट हेयरस्टाइल
रितेश ने इसके जवाब में लिखा, "भाई मैं सस्ता नहीं हूं.. नाग पंचमी के दिन एक लिए फ्री में बुक करें." रितेश देशमुख के इस ट्वीट पर फैन्स के कई रिएक्शन आ रहे हैं. जिसमें उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. साथ ही उनके हेयरस्टाइल की तारीफ करते हुए एक्सपेरिमेंट करार दिया.
बता दें कि रितेश बागी 3 में टाइगर श्रॉफ़ और श्रद्धा कपूर के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म में वो टाइगर के भाई के रोल में दिखाई देंगे, जबकि जैकी श्रॉफ़ खुद फिल्म में टाइगर की भूमिका कर रहे हैं. बागी-3 6 मार्च को रिलीज होगी. इस एक्शन फिल्म का निर्देशन अहमद खान द्वारा किया गया है.
ये भी पढ़ें:
BIGG BOGG 13: विनर सिद्धार्थ शुक्ला को शादी के लिए लड़की की तलाश, देवोलीना से मांगी मदद