फिल्मों में नेगेटिव रोल्स निभाने को लेकर बोले रितेश, 'जीवन से जुड़े होते हैं ये कैरेक्टर'
रितेश देशमुख ने हाल ही में अपनी फिल्मों में नेगेटिव कैरेक्टर्स को लेकर खासा चर्चा में रहते हैं. लेकिन उनका कहना है कि ज्यादा नकारात्मक कैरेक्टर उन्हें परेशान करते हैं.
अभिनेता रितेश देशमुख फिल्म जगत में अपनी कॉमेडी रोल्स को लेकर खासा मशहूर है. वहीं अब रितेश देशमुख फिल्मों में अपने नकारात्मक किरदार को भी बखूबी निभा रहे हैं. 2014 में आई फिल्म 'विलेन' और अब 'मरजावां' में रितेश ने निगेटिव किरदार को बहुत अच्छे से पर्दे पर निभाया है.
पटकथा लेखक जावेद अख्तर की जन्मदिन पार्टी के दौरान रितेश देशमुख ने अपने निगेटिव किरदार पर बात करते हुए कहा, 'हम सभी कुछ चीजों के प्रति नकारात्मक महसूस करते हैं.'
अभिनेता रितेश देशमुख ने फिल्मों में नकारात्मक भूमिकाएं करने के बारे में कहा, 'जीवन सकारात्मकता और अच्छा होने के बारे में है. मुझे लगता है कि कुछ बिंदु पर, हम कुछ चीजों के प्रति नकारात्मक महसूस करते हैं. हम किसी चीज़ से नफरत कर सकते हैं, हम किसी को नापसंद कर सकते हैं. हम किसी को मुक्का मारकर ऐसा महसूस कर सकते हैं कि 'मैं उसका चेहरा फिर कभी नहीं देखना चाहता.'
रितेश देशमुख कहते हैं कि लोगों के बीच हत्या कर देना चरम पर है. रितेश देशमुख का कहना है कि वह इस समय ऐसे मंच पर हैं जिसके जरिए वो अपने बच्चों के लिए एक उदाहरण बन रहे हैं. वो कहते हैं कि धन्यवाद कहना अच्छा हो सकता है. उनका कहना है कि यह जरूरी नहीं की हर बार जीत ही मिले. कभी कभी हार कर दूसरे नंबर पर रहना भी अच्छा हो सकता है. उनका कहना है कि ये वो चीजें हैं जो वो अपने बच्चों को सिखाते हैं.
खत्म हुई फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग, वरुण धवन ने कुछ ऐसे मनाया जश्नफिल्म 'मरजांवा में रितेश देशमुख ने विष्णु का किरदार निभाया था. फिल्म में अपने किरदार को लेकर रितेश कहते हैं कि फिल्म में इनका किरदार 3 फीट लंबा है, लेकिन वह किरदार उनके जीवन से लंबा है. वो कहते हैं कि वह किरदार बुरा और मतलबी है. रितेश बताते हैं कि विष्णु के पास समझदारी और बुरा भाव दोनों है. जो दूसरे लोगों को निचा समझता है.'
'मुझसे शादी करोगे' में ये 10 कंटेस्टेंट्स करेंगे पारस और शहनाज का दिल जीतने की कोशिश
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख अपकमिंग फिल्म 'बाघी 3' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में रितेश के अलावा टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार नजर आएंगे.