Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं. राज्य में एक बार फिर बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन सरकार बनने जा रही है. हालांकि इन चुनावों में इन दोनों पार्टियों के अलावा कांग्रेस गठबंधन का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है.


कांग्रेस और खासतौर अपने भाइयों की जीत से को लेकर एक्टर रितेश देशमुख खासा खुश नजर आ रहे हैं. रितेश देशमुख के भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख दोनों ने अपनी- अपनी विधानसाभ सीटों पर जीत हासिल की है. रितेश ने इस दौरान अपने पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख को भी याद किया है.


उन्होंने लिखा, ''हमने कर दिखाया पापा, अमित विलासराव देशमुख लातूर (सिटी) सीट से 42 हजार से भी ज्यादा मतों से तीसरी बार जीते हैं. इसी के साथ धीरज विलासराव देशमुख लातूर (रूरल) सीट से 1 लाख 20 हजार से ज्यादा मतों से जीते हैं.''


 





रितेश देशमुख के भाइयों को मिली इस जीत के लिए एक्टर ऋषि कपूर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि अपने पिता विलासराव देशमुख की विरासत को आगे ले जाने के लिए शुभकामनाएं.


आपको बता दें कि महाराष्ट्र के लातूर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो बेटे अमित और धीरज कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े. दोनों भाइयों की विधानसभा सीटें एक-दूसरे से लगी हुई हैं. लातूर शहर विधानसभा से जहां अमित मैदान में थे. वहीं, उनके भाई धीरज लातूर ग्रामीण सीट से पहली बार चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रहे थे. रितेश देशमुख ने उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोरदार प्रचार भी किया था. अब जब दोनों ने जीत दर्ज कर ली है तो रितेश देशमुख खासा खुश हैं.