Rituraj Singh Death Cause: एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया, 59 साल की उम्र में एक्टर ने मुंबई में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ है. अब एक और खबर सामने आ रही है कि वो एक बीमारी से काफी समय से जूझ रहे थे. एक्टर के दोस्त ने ऋतुराज की उस बीमारी के बारे में मीडिया को बताया है.


ऋतुराज को आपने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा होगा, वहीं टेलीविजन पर उनका काम अभी तक चल रहा था. टीवी के पॉपुलर डेली सोप 'अनुपमा' में फिलहाल ऋतुराज काम कर रहे थे. फिर ऐसा क्या हुआ कि उनका निधन हो गया, चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.


ऋतुराज सिंह को क्या बीमारी थी?


ईटाइम्स के मुताबिक, ऋतुराज के दोस्त और एक्टर अमित बहल ने बताया कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट से ही हुआ है लेकिन कुछ समय पहले वो पैंक्रियाज (Pancreas) के इलाज के लिए अस्पताल गए थे. अस्पताल से वापस आने के बाद वो घर पर ही आराम कर रहे थे. इसके बाद दिल से जुड़ी समस्या भी हुई और आज उनका निधन हो गया. अगर अमित बहल की बात करें तो उन्होंने टीवी और फिल्मों में काम किया है, साथ ही ऋतुराज के अच्छे दोस्तों में भी शामिल हैं.






ऋतुराज के निधन की खबर से एंटरटेनमेंट की दुनिया में दुख की लहर दौड़ गई है. उन्होंने मेरी आवाज ही पहचान है, तड़प, ब्रदीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते जैसी फिल्में की हैं. वहीं एक्टर ने काफी मेहनत के बाद ये मुकाम हासिल किया था. ऋतुराज सिंह ने थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) को ज्वाइन किया और लगभग 11 सालों तक यहां से जुड़े रहे. साल 1993 में 'बनेगी अपनी बात' टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी.


इसके बाद ऋतुराज ने यूल लव स्टोरी, मिस्टर श्रीमति, तहकिकात, कहानी घर घर की, कुटुंब जैसे सीरियल में काम किए. उन्होंने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2, हम तुम और घोस्ट, तुम मिले,जर्सी और वश जैसी फिल्मों में काम किये हैं. ऋतुराज सिंह कुछ समय पहले तक काम करते रहे और अचानक उनके निधन से उनके साथ काम करने वाले सितारों को धक्का लगा है. सोशल मीडिया पर सभी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के संघर्ष भरे दिनों में Rituraj Singh ने दिया था साथ,तस्वीरों में देखें दोनों की बॉन्डिंग