Riva Arora Mother on Trolling: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रीवा अरोड़ा बीते कुछ दिनों से खबरों में बनी हुई हैं. उन्हें लगातार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, रीवा ने एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक रोमांटिक रील्स वीडियो शेयर की थी, जिसे बाद में उन्होंने डिलीट कर दिया था. हालांकि, ये वीडियो कई फैन पेज पर उपलब्ध है. इसी वीडियो की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें एज की वजह से ट्रोल कर रहे थे. लोगों का कहना था कि रीवा महज 12 साल की हैं और अपने से बड़े 40 साल के एक्टर करण कुंद्रा के साथ रोमांटिक वीडियो बना रही हैं. ट्रोलिंग बढ़ता देख रीवा की मां निशा ने अब सफाई दी है और रीवा की एज को लेकर जो खबरें चल रही हैं उन्हें गलत बताया है.
गुस्से में रीवा अरोड़ा की मां
इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'ये दुखद है कि प्रतिष्ठित पब्लिकेशन्स बिना किसी वेरिफिकेशन के एक यंग लड़की को लेकर इस तरह की गलत जानकारी दे रहे हैं. मेरी बेटी 10th क्लास में पढ़ती हैं. वो इंडस्ट्री में 13 सालों से काम कर रही है और उसने अपनी मेहनत और ईमानदारी से बहुत कुछ हासिल किया है.'
निशा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
इसके अलावा निशा अरोड़ा ने इंस्टा स्टोरी भी शेयर की है. इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा- 'मैं शांत थी, लेकिन अब नहीं. मेरी बेटी की उम्र को लेकर जो खबरें हैं वो गलत हैं. कहते हैं न कि गलत खबर बहुत तेजी से ट्रैवल करती है और कई प्रतिष्ठित सोशल मीडिया चैनल्स ने ये प्रूव भी कर दिया है. ये निराश करने वाला है. कम से कम गलत खबर अपलोड करने से पहले मुझसे कंफर्म करना चाहिए था. मेरी बेटी एक्टर है और सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही है.'
ये भी पढ़ें
युविका-प्रिंस से किश्वर-सुयश तक, Bigg Boss में एक-दूसरे को दिल दे बैठे ये कंटेस्टेंट, कर ली शादी!