Bharat Dev Varma Demise: एक्ट्रेस रिया सेन और रायमा सेन के पिता भरत देव वर्मा का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. उन्होंने कोलकाता में आखिरी सांस ली है. भरत देव वर्मा के निधन पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है.
सीएम ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भरत देव वर्मा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने लिखा- 'फिल्मस्टार मुनमुन सेन के पति और खुद मेरे बहुत बड़े शुभचिंतक भरत देव वर्मा के निधन से दुखी हूं. वो वाकई में मेरे लिए बहुत प्यार करने वाला और स्नेही थे और मैं उसकी यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी.'
दिल्ली से रवाना हुईं मुनमुन सेन और बेटी रायंमा
मुख्यमंत्री ने भरत देव वर्मा के निधन को अपने लिए बड़ा नुकसान बताया और कहा कि वे आज उनके परिवार से भी मिलीं. उन्होंने लिखा- 'वो मुझे अपने परिवार का हिस्सा मानते थे और उनका निधन मेरे लिए बहुत बड़ा नुकसान है. आज सुबह खबर मिलने के बाद मैं उनके बालीगंज स्थित आवास पर गई, जहां उनकी बेटी रिया मौजूद थीं. मुनमुन और रायमा दिल्ली से आ रहे हैं. मैंने दिवंगत के लिए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की.'
शाही परिवार के सदस्य थे भरत देव वर्मा
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भरत देव वर्मा का ताल्लुक त्रिपुरा के शाही परिवार से था. भरत की मां इला देवी थीं जो कि कूच बिहार की राजकुमारी थीं. वहीं उनकी छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थीं. इतना ही नहीं, भरत की दादी इंदिरा वडोदरा भी राजघराने से थीं, वे महाराजा सेरजी राव गायकवाड़ तृतीय की बेटी थीं.
भरत ने मुनमुन सेन 1978 में एक्ट्रेस मुनमुन सेन से शादी रचाई थी. कपल की दो बेटियां रिया सेन और रायमा सेन हैं. अपनी मां मुनमुन की तरह रिया और रायमा भी एक्ट्रेस हैं.
ये भी पढ़ें: जगन्नाथ मंदिर पहुंचे 'तारा सिंह' के बेटे, भक्ति में डूबे दिखे उत्कर्ष