Riya Sen:बॉलीवुड में तमाम स्टार्स अलग-अलग बैकग्राउंड से आए हैं. किसी ने गरीबी से लड़कर इंडस्ट्री में पहचान बनाई तो यहां कई ऐसे भी सितारे हैं जिनका रॉयल फैमिली से कनेक्शन है. आज हम आपको एक ऐसी ही शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस की कहानी बताएंगें  जिनकी इंडस्ट्री में शुरुआत बेहद शानदार रही. हालांकि, एक स्कैंडल ने उनका करियर तबाह कर दिया.


शाही परिवार से हैं रिया सेन
हम जिस हसीना की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं रिया सेन हैं. रिया अभिनेत्री मुनमुन सेन की सबसे छोटी बेटी और मशहूर दिवंगत अदाकारा सुचित्रा सेन की नातिन हैं. अपने पिता भरत देव वर्मा के माध्यम से, वह त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. केवल पाँच साल की उम्र में, रिया अपनी माँ के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन बेटी की भूमिका निभाई.


 






रिया सेन ने कई फिल्मों में किया काम
साल 1991 में, रिया ने फिल्म विषकन्या में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी ऑफिशियल शुरुआत की थी. उनकी बतौर एक्ट्रेस पहली फिल्म साल 2001 में आई स्टाइल थी. इस फिल्म में उन्होंने शरमन जोशी, साहिल खान और शिल्पी शर्मा के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. इसे एन चंद्रा के निर्देशन में बनाया गया था. बाद में रिया दिल विल प्यार व्यार, कयामत और झंकार बीट्स जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आईं.


स्कैंडल ने बर्बाद कर दिया करियर
रिया सेन 2005 में करियर के पीक पर थी इसी दौरान उनका उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड अश्मित पटेल संग एक अश्लील एमएमएस ऑनलाइन लीक हो गया था.  रिया सेन इस स्कैंडल में फंस गई थी. इसके कारण यह जोड़ी टूट गई और रिया ने अश्मित पर खुद क्लिप लीक करने का आरोप लगाया था. हालांकि रिया अपने बोल्ड सीन्स और ग्लैमरस पर्सनैलिटी  के लिए फेमस थीं, लेकिन इस घटना ने उनके करियर पर निगेटिव असर डाला और यह पटरी से उतरने की राह पर चल पड़ा.


 






स्कैडल में फंसने के बाद कोई फिल्म नहीं हुई सफल
इस स्कैंडल में फंसने के बाद  उन्होंने हिंदी, बंगाली, तेलुगु और उड़िया जैसी भाषाओं में लगभग 15 फिल्मों में अभिनय किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कोई भी प्रोजेक्ट कमर्शियली सक्सेसफुल नहीं हुआ. उनकी कुछ लास्ट रिलीज फिल्मों में हीरो 420 और डार्क चॉकलेट फ़िल्में शामिल हैं, जो 2016 में रिलीज़ हुईं थीं.2017 में, उन्होंने वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स के साथ एक कैमियो भूमिका में ओटीटी में अपनी शुरुआत की थी. तब से, वह पॉइज़न, मिसमैच 2, पति पत्नी और हू और बेकाबू जैसी सीरीद में दिखाई दी हैं. वे लोनली गर्ल, लव यू हमेशा और डेथ टेल जैसी फिल्मों में दिखाई दी हैं.


यह भी पढ़ें:  टीवी पर जल्द वापसी करेगी दीपिक और शोएब की जोड़ी? 'ससुराल सिमर का' के बाद इस शो में नजर आएगा कपल