बॉलीवुड के गुजरे जमाने के जाने माने कलाकार राज कपूर के नाम से विख्यात चेंबूर स्थित आर. के. स्टूडियो को आखिरकार बेच दिया गया. निजी क्षेत्र की कंपनी गोदरेज प्रापर्टीज ने इस स्टूडियो को खरीद लिया. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. माना जा रहा है कि यह सौदा 50-60 करोड़ रुपये में हुआ.


गोदरेज प्रापर्टीज ने कहा, ‘2.20 एकड़ में फैले इस स्टूडियो से करीब 33 हजार वर्गमीटर भूमि का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगीा. इसमें आधुनिक लग्जरी अपार्टमेंट तथा लग्जरी खुदरा कारोबार क्षेत्र विकसित किया जायेगा.’


हालांकि, कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी, लेकिन उद्योग जगत के सूत्रों ने स्थिति और आकार को देखते हुए सौदा 50-60 करोड़ रुपये में होने का अनुमान व्यक्त किया है. कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन पिरोजशाह गोदरेज ने कहा कि कंपनी ने चेंबूर स्थित इस ऐतिहासिक स्थल को अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है.


आरके स्टूडियोज़ में आखिरी बार लाए गए बाप्पा, रणधीर कपूर और राजीव कपूर हुए भावुक



राजकपूर के सबसे बड़े बेटे रणधीर कपूर ने इस सौदे पर कहा ‘‘चेंबूर स्थित यह संपत्ति मेरे परिवार के लिये बेहद महत्वपूर्ण रही है क्योंकि यहां से कई दशक तक आर. के. स्टूडियो का परिचालन हुआ है. हमने इस संपत्ति को लेकर नयी कहानी लिखने के लिये गोदरेज को चुना है.’’


अब बनेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स


गोदरेज प्रापर्टीज ने यहां 350,000 वर्ग फीट में अत्याधुनिक आवासीय परिसर और एक लक्जरी रिटेल केंद्र बनाने का फैसला किया है. हालांकि, रियल्टी क्षेत्र के अग्रणी कारोबारियों ने चेंबूर व आसपास के इलाकों में वर्तमान में वाणिज्यिक संपत्तियों की दर 24,000 रुपये से 28,000 प्रति वर्ग फुट बताया है. यह संपत्ति की जगह पर निर्भर है.


रणधीर कपूर ने बताया- छह महीने पहले ही हो चुका था आरके स्टूडियो का सौदा


जीपीएल के कार्यकारी अध्यक्ष पिरोजशा गोदरेज ने कहा कि यह सौदा भारत के प्रमुख शहरों में प्रमुख स्थानों पर अपनी उपस्थिति को मजबूत करने की कंपनी की रणनीति के साथ फिट बैठता है. गोदरेज ने कहा, "हम अपने निवासियों के लिए उत्कृष्ट जीवन शैली देने के लक्ष्य के साथ इस जगह के असाधारण विरासत का जश्न मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे."


1948 में राज कपूर ने की थी स्थापना


राज कपूर ने 1948 में इस स्टूडियो की स्थापना की थी. लंबे समय से इस स्टूडियो का सिनेमा कार्यों के लिये इस्तेमाल नहीं हो रहा था. सितंबर 2017 में आग लगने से स्टूडियो लगभग पूरी तरह बर्बाद हो गया था. इस स्टूडियो ने बालीवुड को कई बॉक्स आफिस की हिट फिल्में दी हैं. इसमें सबसे पहले 1948 में आग की शूटिंग हुई, उसके बाद 1949 में बरसात फिल्म बनी जो बॉक्स आफिस पर काफी सफल रही.


कैंसर से जूझ रहे थे ऋषि कपूर, भाई रणधीर कपूर ने बताया- ठीक होकर जल्द लौटेंगे भारत