2 दिन से गुमशुदा लड़की की मदद के लिए आगे आए फरहान अख्तर, कहा- प्लीज मदद करें...
एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए एक जानकारी साझा की है जिसमें वो एक 29 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी के बारे में बता रहे हैं.
नई दिल्ली: एक्टर फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए एक जानकारी साझा की है जिसमें वो एक 29 वर्षीय लड़की की गुमशुदगी के बारे में बता रहे हैं. फरहान ने कीर्ति व्यास नाम की एक लड़की की गुमशुदगी की जानकारी दी है और मदद मांगी है.
फरहान खान ने एक ट्वीट किया जिसमें शेयर किए गए नोट में बताया गया है कि कीर्ति 16 मार्च को अपने घर से किसी काम के लिए गईं थी लेकिन तब से वह वापस घर नहीं लौटी. कीर्ति डायबिटीज़ टाइप 2 की बीमारी से ग्रस्त भी हैं. साथ ही उसे इस बीमारी के चलते चिकित्सिक सहायता और दवाईयों की भी जरूरत पड़ सकती है. इसलिए आप उन्हें ढूंढ़ने में हमारी मदद करो.
इस ट्वीट में कीर्ति के परिजनों के कुछ फोन नंबर भी दिए गए हैं. इतना ही नहीं फरहान ने कीर्ति की तस्वीर भी शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने कीर्ति की उम्र, वजन, त्वचा और लंबाई के बारे में बताया हैं. इस दूसरी तस्वीर में भी कई रिश्तेदारों के नंबर मुहैया कराए गए हैं.
This is urgent. Please RT. pic.twitter.com/nkUj4brc4J
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 17, 2018
फरहान ने फिर से एक ट्वीट में कीर्ति की तस्वीर शेयर की और बताया कि वह अभी तक नहीं मिली हैं. कीर्ति की यह आखिरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. फिर आगे एक और ट्वीट में फरहान कहते हैं कि कीर्ति मुंबई से लापता हुईं.
Just to update you that Kirti has not yet been found. Sharing this image of the last sighting of her. Please do share. Thank you. pic.twitter.com/H9rzsUuYFW
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) March 18, 2018
कौन है कीर्ति?
दरअसल, फरहान की पहली पत्नी अधुना के "बी ब्लंट" सैलून में कीर्ति व्यास काम करती थी. बात यह है कि फरहान की पूर्व पत्नी अधुना जब कभी किसी मुश्किल में होती हैं तो फरहान उनके कंधा से कंधा मिलाकर खड़े नज़र आते हैं. इस दुख की घड़ी में भी जब अधुना काफी चिंता और परेशानी में हैं तब फरहान उनके साथ हैं और संभव मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने कीर्ति और उससे जुड़ी सारी डिटेल सोशल मीडिया पर साझा की. जिससे कि जल्द से जल्द कीर्ति का पता चल सके.
उन्होंने बताया कि कीर्ति व्यास शुक्रवार की सुबह 9 बज 11 मिनट पर अपने घर से पार्लर आने के लिए निकली. ग्रांट रोड से अंधेरी के लिए ट्रेन पकड़ने के बाद से जिसका कोई अता-पता नहीं है.