Watch: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के कश्मीर शूट का वीडियो हुआ लीक, Alia Bhatt का लुक हुआ रिवील
Alia Bhatt: आलिया इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के एक सॉन्ग की शूटिंग कश्मीर में कर रही हैं. वहीं सेट से शूटिंग का वीडियो लीक हो गया है और आलिया का लुक भी रिवील हो गया है.
![Watch: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के कश्मीर शूट का वीडियो हुआ लीक, Alia Bhatt का लुक हुआ रिवील Rocky and Rani Ki Prem Kahani Kashmir Shooting Video leaked Alia Bhatt look revealed watch Watch: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के कश्मीर शूट का वीडियो हुआ लीक, Alia Bhatt का लुक हुआ रिवील](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/04/acd63031226879fcef53c48b57eeffb01677895787854209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Rocky Aur Rani Video Leak: पिछले साल बेटी की मॉम बनने के बाद आलिया भट्ट एक बार फिर काम पर लौट आई हैं. फिलहाल एक्ट्रेस को कई अवॉर्ड शो में ट्रॉफी लेते हुए स्पॉट किया जा रहा है. इन सबके बीच आलिया भट्ट की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा रणवीर सिंह धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी ने भी अहम रोल प्ले किया है.
कश्मीर में हो रही है ‘रॉकी और रानी’ के गाने की शूटिंग
टीम ने फिल्म का बड़े हिस्से को पूरा कर लिया है और वे फिलहाल कश्मीर में एक गाने की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में, आलिया और रणवीर को बाकी हिस्सों की शूटिंग के लिए कश्मीर जाते हुए स्पॉट किया गया था. आलिया के साथ उनकी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट भी थीं. वहीं आलिया के रॉकी और रानी के कश्मीर शूट से कई वीडियो और तस्वीरें लीक हो गई हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी हैं.
‘रॉकी और रानी’ के सेट से आलिया की शूटिंग की वीडियो लीक
वीडियो और तस्वीरों में न्यू मॉम आलिया काफी फिट और खूबसूरत लग रही हैं. एक वीडियो में आलिया एक कार में बैठी हुई रेड कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं. यह गाने का एक सीन लग रहा है. वीडियो में टेक्स्ट में लिखा है अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ आलिया के फैन ने वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा, "आलिया भट्ट रानी चटर्जी के रूप में बहुत खूबसूरत."
alia bhatt as rani chatterji. so so beautiful 😭 pic.twitter.com/008I5PZYaP
— anushka. (@softiealiaa) March 3, 2023
आलिया-रणवीर की करण से बात करते हुए वीडियो वायरल
वायरल हो रही एक दूसरी वीडियो में आलिया और रणवीर सेट पर करण जौहर के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. आलिया रेड कलर की बैकलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं जबकि रणवीर ने प्रिंटेड शर्ट और ब्लैक पैंट पहनी है. वे करण से बात करते और कुछ डिस्कशन करते नजर आ रहे हैं. एक फैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट सबसे बेहतरीन दिखेंगी."
alia bhatt will look her FINEST in ROCKY AUR RANI KI PREM KAHANI. pic.twitter.com/rsLpzm81rn
— anushka. (@softiealiaa) March 3, 2023
लीक हुई वीडियो में गाने की शूटिंग करती नजर आई आलिया
एक और लीक हुए वीडियो में आलिया कई बैकग्राउंड डांसर्स के साथ गाने की शूटिंग करती नजर आ रही हैं. आलिया ने सेट पर एक फैन के साथ सेल्फी भी क्लिक कराई थी. तस्वीर में वह फैन के साथ उसी रेड कलर की ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं जो उन्होंने शूटिंग के दौरान पहनी थी. उन्होंने अपने लुक को नोज पिन से स्टाइल किया हुआ है.
alia bhatt in kashmir shooting for rrkpk 🤍 pic.twitter.com/qLYwzpmxFC
— anushka. (@softiealiaa) March 3, 2023
Alia Bhatt with a fan during Shoot 📸#AliaBhatt #RRKPK #RockyAurRaniKiPremKahani pic.twitter.com/7ZNelqt2Fh
— Alia's nation (@Aliasnation) March 3, 2023
कब रिलीज होगी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’?
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पहले इस साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन हाल ही में टीम ने अनाउंसमेंट की है कि फिल्म की रिलीज डेट बदल गई है. अब ये फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
ये भी पढ़ें:-जब हेमा मालिनी पर डोरे डालना संजीव कुमार को पड़ा था भारी, धर्मेंद्र ने यूं लिया था बदला, एक्टर की हो गई थी फजीहत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)