Rocky aur Rani Ki Prem Kahani OTT Release: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने पूरे 7 साल बाद फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बतौर डायरेक्टर बड़े पर्दे पर वापसी की है. आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित रही. दर्शकों की तरफ से फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला और लोगों को फिल्म का कॉनसेप्ट बेहद पसंद आया है. वहीं बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब यह मल्टीस्टारर फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी फिल्म
बता दें कि करण जौहर की यह फिल्म इस हफ्ते की शुरुआत में ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ चुकी है. फिलहाल दर्शकों को फिल्म को देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे. अगले 30 दिनों तक रेंट पर आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इसके बाद ओटीटी पर आप फ्री में इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के मजे ले सकते हैं.
फिल्म के डिलीटेड सीन भी हुए शामिल
खबरें तो यह भी हैं कि थिएट्रिकल रिलीज में डिलीट किए सीन को दर्शक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने ओटीटी रिलीज से पहले फिल्म में 10 मिनट का सीन जोड़ा है. वहीं कुछ देर पहले करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का एक डिलीटेड सीन शेयर किया है.
नए जनरेशन की है कहानी
फिल्म की कहानी की बात करे तो रणवीर सिंह ने एक तेज तर्रार पंजाबी लड़के रॉकी रंधावा के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट एक बंगाली टीवी पत्रकार रानी चटर्जी की भूमिका में हैं. इन दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. कहानी में ट्विस्ट तो तब आता है, जब अलग-अलग पर्सनैलिटी होने की वजह से दोनों शादी करने से पहले एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला करते हैं.
ये भी पढ़ें: राघव चड्ढा की दुल्हनिया बनने को तैयार हैं Parineeti Chopra, शादी के सवाल पर यूं शर्माते दिखे दूल्हे राजा