Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer: करण जौहर नई लव स्टोरी के साथ लौटे पर्दे पर, आलिया-रणवीर की फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का ट्रेलर आ रिलीज हो गया है. फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म को करण जौहर (Karan Joahr) ने डायरेक्ट किया है. करण इस फिल्म से 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी हैं.
कैसा है ट्रेलर:
करण जौहर नई लव स्टोरी के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर लौट चुके हैं. बॉलीलुड स्टाइल का रोमांस एक बार फिर आपको इस फिल्म में देखने मिलेगा. कॉमेडी, रोमांस, इमोशन, स्टाइल से भरपूर यह ट्रेलर एंटरटेनमेंट का फुल डोज है.
ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि रणवीर और आलिया की लव स्टोरी कैसे आगे बढ़ती है. हालांकि दोनों के परिवार बहुत अलग-अलग होने की वजह से दोनों फैसला लेते हैं कि तीन महीने रानी, रॉकी के घर और रॉकी, रानी के घर रहेंगे. इस दौरान दोनों के परिवार वाले उनका रिश्ता तोड़ने की कोशिश करते हैं. ट्रेलर के अंत कर दोनों ब्रेकअप करते हुए भी नजर आते हैं.
यहां देखें ट्रेलर:
View this post on Instagram
सोमवार को नया पोस्टर हुआ था रिलीज
सोमवार को आलिया, रणवीर और करण ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. जब से यह अनाउंसमेंट हुई है, तब से फैंस बेसब्री से इस ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म का इंतजार लोगों को बहुत समय से है. इस रोमांटिक ड्रामा को देखने के लिए दर्शक बेकरार हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
तुम क्या मिले हो रहा ट्रेंड
कुछ समय पहले फिल्म का गाना 'तुम क्या मिले' रिलीज हुआ था, जिसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने गाया है. यह गाना सोशल मीडिया पर बहुत ट्रेंड कर रहा है. आलिया ने भी इस गाने को लेकर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें वह बीच किनारे इस गाने पर लिप सिंक करती नजर आ रही थीं. आलिया ने यह गाना अपनी बेटी राहा को जन्म देने के बाद शूट किया था.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म को Viacom 18 और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 28 जुलाई को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: