खत्म हुई Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की शूटिंग, सेट पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ जश्न मनाते दिखे रणवीर सिंह
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Wrap Up: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की शूटिंग खत्म हो गई है. करण जौहर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी.
![खत्म हुई Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की शूटिंग, सेट पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ जश्न मनाते दिखे रणवीर सिंह Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani wrap up, Ranveer Singh celebrating with starcast of the film see video खत्म हुई Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani की शूटिंग, सेट पर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ जश्न मनाते दिखे रणवीर सिंह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/6967707a10e2cca446e08ed2ae1bc9bf1659341879_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Wrap Up Celebration: रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की खूबसूरत जोड़ी एक बार फिर से ऑनस्क्रीन रोमांस करती दिखाई देगी. फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में इस जोड़ी को देखने के लिए फैंस खासे उत्साहित हैं. फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है. रणवीर सिंह ने शूटिंग खत्म होने के साथ एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें करण जौहर (Karan Johar) के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट जश्न मनाती हुई नजर आ रही है. हालांकि आलिया भट्ट इस वीडियो में वर्चुल जुड़ी हैं.
खत्म हुई रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग:
आलिया भट्ट ने कुछ दिन पहले 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से अपने पार्ट की शूटिंग खत्म कर ली थी. इस सेलिब्रेशन में आलिया भट्ट मोबाइल से लाइव दिखीं. वहीं वीडियो में धर्मेंद्र, शबाना आजमी भी नजर आ रहे हैं. फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया है. बता दें धर्मा प्रोडक्शन के साथ ये रणवीर सिंह की पहली फिल्म है. सेलिब्रेशन के इस वीडियो में रणवीर करण जौहर के साथ काम करने को लेकर अपना उत्साह जाहिर करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
सेलिब्रेशन में वर्चुअल जुड़ीं आलिया भट्ट:
आपको बता दें आलिया भट्ट के साथ रणवीर सिंह की जोड़ी फिल्म 'गली बॉय' में नजर आ चुकी है. दर्शकों ने इस जोड़ी को शानदार रिस्पॉन्स दिया था और गली बॉय हिट साबित हुई थी. अब देखना होगा 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रणवीर और आलिया की रोमांटिक केमिस्ट्री को इस बार फैंस का कितना प्यार मिलता है. फिल्म का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं, वहीं धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले ये फिल्म बन रही है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन और अर्जुन बिजलानी नजर आएंगे. फिल्म में यंग डीवाज सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे कैमियो रोल में दिखाई दे सकती हैं. ये फैमिली एंटरटेनर फिल्म होगी जो अगले साल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)