RARKPK BO Collection Day 5: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को भी रही सुस्त, रिलीज के 5वें दिन बस इतना कर पाई कलेक्शन
RARKPK BO Collection Day 5: ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई में वीकडेज में गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को फिल्म का कलेक्शन बहुत कम रहा था. वहीं मंगलवार को फिल्म की कमाई स्थिर रही है.
![RARKPK BO Collection Day 5: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को भी रही सुस्त, रिलीज के 5वें दिन बस इतना कर पाई कलेक्शन Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 5 Alia Bhatt Ranveer Singh Karan Johar Movie RARKPK BO Collection Day 5: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' बॉक्स ऑफिस पर मंगलवार को भी रही सुस्त, रिलीज के 5वें दिन बस इतना कर पाई कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/33fab1d68340ad904633f2a5b46fac321690911485153209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 5:करण जौहर के डायरेक्शन में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की ओपनिंग ठीक-ठाक रही थी. इसके बाद अच्छी वर्ड ऑफ माउथ के कारण फिल्म ने शनिवार और रविवार को शानदार कलेक्शन किया. हालांकि रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट आई. चलिए यहां जानते हैं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को कितने करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की 5वें दिन की कमाई कितनी रही?
‘गली बॉय’ के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है. दोनों की ऑनस्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों के दिलों को छू रही है. हालांकि ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कारोबार करने के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई में सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई और इसने 7.02 करोड़ का बिजनेस किया. वहीं अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ने रिलीज के 5वें दिन भी 7 करोड़ का कारोबार किया है. हालांकि ऑफिशियल आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत फेरबदल हो सकता है. इसी के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की 5 दिनों की कुल कमाई अब 59.92 करोड़ रुपये हो गई है.
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई को अगले हफ्ते लग सकता है झटका
बड़े बजट की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई की रफ्तार देखकर ऐसा लग रहा है कि ये इस हफ्ते 80 से 85 करोड़ का कारोबार कर सकती है. हालांकि अगले हफ्ते फिल्म की कमाई को झटका लग सकता है क्योंकि सिनेमाघरों में जहां 10 अगस्त को रजनीकांत की जेलर धमाल मचाने को तैयार है तो वहीं 11 अगस्त को सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ रिलीज हो रही है. ऐसे में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए ज्यादा स्क्रीन्स नहीं होगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि इन बड़ी फिल्मों के बीच में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ कितना प्रॉफिट कमा पाती है.
ये भी पढ़ें: Deepika Padukone की मां को पसंद नहीं थे रणवीर सिंह, एक्टर ने खुद किया खुलासा, बोले- 'उनके पल्ले नहीं पड़ा...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)