Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani BO Prediction: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटिड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और ट्रेलरस प्रोमो देखने के बाद लोगों को लग रहा है कि ये फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी. फिल्म में आलिया और रणवीर के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म पहले दिन अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
प्रोड्यूसर और फिल्म एक्सपर्ट गिरीश जौहर का कहना है कि ओपनिंग डे पर फिल्म के अच्छे कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक गिरीश जौहर का कहना है कि पठान के बाद ये बड़ी फिल्म है. इस साल जरा हटके जरा बचके और सत्यप्रेम की कथा रिलीज हुई है जो मिड बजट की फिल्म है.
पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
गिरीश जौहर ने आगे कहा- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पहले दिन 8-10 करोड़ का बिजनेस कर सकती है. हालांकि ये कलेक्शन वीकेंड तक बढ़ जाएगा. अगर ऑडियन्स को फिल्म पसंद आई तो ये पहले दिन ही डबल डिजीट का कलेक्शन कर सकती है. अगर ऐसा ही फिल्म मेंटेन कर पाई तो दूसरे दिन ये कलेक्शन 12 करोड़ तक बढ़ सकता है और वीकेंड तक ये 35-40 करोड़ हो सकता है. अगर कलेक्शन इससे आगे जाता है तो ये बहुत शानदार होगा और अगर फिल्म इससे कम कलेक्शन करती है तो ये ऑडियन्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाएगी.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इस फिल्म को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है. करण जौहर ने इस फिल्म से लंबे समय के बाद डायरेक्शन में कदम रखा है. करण ने आखिरी बार ऐ दिल है मुश्किल फिल्म को डायरेक्ट किया था.