Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Trailer: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) का ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है. जिसमें एक बार फिर फैंस को रणवीर-आलिया के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. लेकिन ट्रेलर को एक और खास बात जो सामने आ रही है वो ये है कि इसमें लोगों को एक्ट्रेस अनन्या पांडे की भी एक छोटी सी झलक दिखाई दी है.
ट्रेलर में रणवीर सिंह के साथ थिरकती नजर आईं अनन्या
‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के इस ट्रेलर में फैमिली ड्रामा से लेकर इमोशन्स, रोमांस और स्ट्रगल तक को बेहद ही दिलचस्प ढंग से दिखाया गया है. वहीं ट्रेलर में आलिया-रणवीर के अलावा अनन्या ने भी अपने मौजूदगी से फैंस का ध्यान खींचा है. दरअसल एक क्लिप में अनन्या और रणवीर एक पेप्पी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसमें रणवीर शिमरी जैकेट के साथ टी-शर्ट और शिमरी पैंट पहने नजर आ रहे हैं. वहीं अनन्या रेड शिमरी कट-आउट आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. गाने के दौरान दोनों एक क्लब में डांस करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म में नजर आएंगे ये सितार
बता दें कि करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन जैसे दिग्गज स्टार्स भी नजर आने वाले हैं. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस को इसकी रिलीज के लिए और भी ज्यादा एक्साइटिड कर दिया है. फिल्म गाने 'तुम क्या मिले' की तरह इसके ट्रेलर को भी काफी प्यार मिल रहा है. ये गाना आलिया ने अपनी प्रिंसेस राहा कपूर के जन्म के चार महीने बाद शूट किया है.
बताते चलें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ इसी महीने यानि 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.
यह भी पढ़ें-