Rocky Aur Rani Kii Prem Kahani Trailer Trending: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से करण जौहर 7 सालों बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे हैं. वहीं ये दूसरी फिल्म है जब आलिया भट्ट और रणवीर सिंह एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का फर्स्ट सॉन्ग पहले ही रिलीज कर दिया गया था जो रिलीज के बाद ही चर्चाओं में आ गया था. इसके बाद से ही फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार था जो फाइनली रिलीज हो गया है. जिसके बाद फिल्म को लेकर लोगों की राय ही बदल गई है. जहां इसके टीजर रिलीज पर सोशल मीडिया पर इसे कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा था वहीं अब फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही इसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर लोग इसकी खासी तारीफें कर रहे हैं.


लोगों को पसंद आ रही रणवीर-आलिया की केमिस्ट्री


रॉकी और रानी का ट्रेलर रिलीज होते ही लोगों की पसंद बन गया है. महज 46 मिनट में ही इसे यूट्यूब पर 346K से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर की अगर बात करें तो बंगाली बाला ‘रानी’ बनी आलिया और रंधावा खानदान के राजकुमार ‘रॉकी’ यानि की रणवीर सिंह एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. परिवार को मनाने दोनों 3 महीने एक-दूसरे के घर में रहने का प्लान बनाते हैं. जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के घर रहने चले जाते हैं. 3.21 सेकंड के इस ट्रेलर में वो सब-कुछ दिखाया गया है जो आपको इस फिल्म का इंतजार करने पर मजबूर कर देगा. साथ ही इस फिल्म से करण जौहर भी वापसी करते दिख रहे हैं.


ट्विटर पर कर रहा ट्रेंड


ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ये खासी तारीफें बटोर रहा है. ट्विटर पर कई लोगों ने इसकी क्लिप्स शेयर इसकी तारीफ की. एक यूजर ने इसकी क्लिप शेयर करते हुए लिखा, 'ये तो प्रूफ हो गया है कि करण जौहर जैसा धमाकेदार फैमिली एंटरटेनर पूरे बॉलीवुड में कोई नहीं बना सकता.' वहीं कई लोगों ने इसके म्यूजिक, प्लॉट और केमिस्ट्री को लेकर तारीफ की.
















रणवीर और आलिया की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन पर आएगी नजर


जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय के बाद ये दूसरी फिल्म है जिसमें रणवीर और आलिया की जोड़ी नजर आने वाली है. इस फिल्म का रणवीर आलिया के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इसका पहले ट्रैक की बात करें तो इसमें करण जौहर की फिल्मों का पूरा फील दिखाई दे रहा है. जहां स्नों के बीच शिफॉन साड़ी में डांस करती एक्ट्रेस और पहाड़ों के बीच दोनों का डांस देख फैंस इसकी रिलीज को लेकर खासा एक्साइटेड हैं. ये फिल्म 28 जुलाई से थिएटर्स में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें: 'मेरा करियर बर्बाद हो गया', विक्रमभट्ट से रिलेशनशिप पर सालों बाद Ameesha Patel ने तोड़ी चुप्पी