Rohan Joshi On Raju Srivastav: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) 22 सितंबर को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने मौत से जंग लड़ते हुए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. राजू श्रीवास्तव के निधन पर जहां पूरा देश शोक में डूबा है वहीं दूसरी ओर इसी बीच स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी (Rohan Joshi) के कमेंट ने बवाल मचा दिया. रोहन ने राजू श्रीवास्तव की मौत पर असंवेदनशील कमेंट किया, जिस पर लोगों ने उनकी जमकर लताड़ भी लगाई. हालांकि मामले को बढ़ता देख अब रोहन ने माफी भी मांग ली है.


दरअसल, राजू श्रीवास्तव की मौत पर दिए आपत्तिजनक बयान को लेकर हुए ट्रोल के बाद रोहन जोशी ने सिर्फ अपने विवादित कमेंट को डिलीट किया है, बल्कि इसके साथ ही एक पोस्ट करते हुए अपनी सफाई भी दी है. रोहन ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में लिखा है- 'यही सोचकर डिलीट किया क्योंकि एक मिनट के गुस्से के बाद मैंने सोचा आज पर्सनल फीलिंग्स को सामने लाने का दिन नहीं है. सॉरी अगर मैंने आपको दुख पहुंचाया और इस दृष्टिकोण के लिए शुक्रिया.'



बता दें कि इससे पहले 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव के चले जाने के बाद जब फैंस और परिवार शोक में डूबे हुए थे. वहीं सोशल मीडिया पर आम जनत से लेकर सेलिब्रिटी तक का राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी था. इस बीच यूट्यूबर अतुल खत्री ने भी पोस्ट शेयर कर राजू को याद करते हुए लिखा था और उनकी मौत इंडियन स्टैंडअप कॉमेडी के लिए बड़ी क्षति है.


अतुल खत्री के श्रद्धांजलि पोस्ट पर रोहन जोशी ने लंबा चौड़ा कमेंट लिखा. इस कमेंट में रोहन ने राजू के लिए आपत्तिजनक बयान देते हुए लिखा था कि- हमने एक चीज नहीं खोई है. चाहें ये कर्मा था चाहें रोस्ट था या न्यूज में कोई कॉमेडी, राजू श्रीवास्तव ने स्टैंडअप की नई लहर शुरू होने के बाद नए कॉमिक्स के खिलाफ बोलने को कभी कोई मौका नहीं छोड़ा था. 


रोहन (Rohan Joshi) ने आगे लिखा कि -वो हर वक्त अपकमिंग आर्ट फॉर्म के खिलाफ न्यूज चैनल पर बोलते थे. इसे ऑफेंसिव कहते थे, क्योंकि उन्हें ये स्टाइल समझ नहीं आता था. रोहन इतने पर भी नहीं रुके और आगे लिखा- भले ही उन्होंने कुछ-कुछ अच्छे जोक्स बोले होंगे, लेकिन वो कॉमेडी की स्प्रिट के बारे में कुछ नहीं जानते थे. चलो छुटकारा तो मिला.' जिसके बाद उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी.


Raju Srivastav Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए राजू श्रीवास्तव, दिल्ली के निगमबोध घाट पर हुआ अंतिम संस्कार


राजू श्रीवास्तव की बेटी ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी पोस्ट, अंतिम विदाई पर पिता को मिले सम्मान को देख भावुक हुईं अंतरा