नई दिल्ली: फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बांग्लादेश में रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों का दौरा किये जाने के बाद बीजेपी नेता विनय कटियार ने आज कहा कि रोहिंग्या और साथ ही उनसे हमदर्दी रखने वाले लोगों को भारत में नहीं रहना चाहिए.


प्रियंका ने यूनिसेफ की सद्भावना दूत के रूप में सोमवार को कॉक्स बाजार में शरणार्थी शिविरों का दौरा किया था और रोहिंग्या संकट को ‘‘ भयावह ’’ बताया. 35 वर्षीय अभिनेत्री ने लोगों से प्रभावित बच्चों की मदद करने की भी अपील की थी.


कटियार ने कहा , ‘‘ अति विशिष्ट लोगों को वहां (रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों) नहीं जाना चाहिए. इससे एक गलत संदेश जाता है. प्रियंका जी को वहां नहीं जाना चाहिए था. इन लोगों (अति विशिष्ट लोगों) को वहां जाने से बचना चाहिए. रोहिंग्या मुसलमानों और साथ ही उनसे हमदर्दी रखने वाले लोगों को यहां (भारत में) नहीं रहना चाहिए. ’’
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या मुसलमानों ने हजारों हिंदुओं की जान ली है और उनकी बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ किया है. इसलिए उन्हें देश से बाहर कर देना चाहिए.





संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक म्यामां में हिंसा के कारण करीब 3,00,000 रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर बांग्लादेश चले गए और वहां रह रहे हैं.


एमनेस्टी इंटरनेशनल ने हाल में अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया था कि रोहिंग्या आतंकियों ने पिछले साल म्यामां के रखाइन प्रांत में विद्रोह के दौरान हिंदू ग्रामीणों का नरसंहार किया था.


आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इस वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थीं. प्रियंका ने रोहिंग्या शिविर का दौरान करने के बाद कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.