नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता रोहित रॉय बहुत जल्द फिल्म मेकर विक्रम भट्ट के साछ एक वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं. विक्रम भट्ट के साथ काम करने का मौका मिलने पर रोहित काफी खुश हैं. इस बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा कि वह इस मौके का इंतजार पिछले 20 सालों से कर रहे थे. रोहित को वेब सीरिज 'मेमोरीज' में सिद्धार्थ सरीन के अपने किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली है. 'मेमोरीज' का डायरेक्शन विक्रम भट्ट ने किया है.





रोहित ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "उनके साथ काम करने के लिए मैंने पिछले 20 साल से इंतजार किया है. जब मैं टीवी कार्यक्रम 'स्वाभिमान' कर रहा था, तब मैं अक्सर उनसे मिलने के लिए जाया करता था. उस वक्त भट्ट फिल्मों पर काम करते थे." इसके आगे रोहित ने कहा, "वेब सीरिज 'मेमोरीज' के साथ दो दशक बाद ऐसा होने से मैं बहुत खुश हूं."





आपको बता दें कि रोहित रॉय अभिनेता रोनित रॉय के भाई हैं. रोहित अभी तक कई सारी फिल्मों और टेलीविजन सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में रोहित ने विलेन का किरदार निभाया था. इस रोल के लिए फैंस से उन्हें काफी तारीफें मिली थीं. (एजेंसी इनपुट)