द स्काई इज पिंक के एक्टर रोहित सराफ ने अपनी को-स्टार जायरा वसीम के फिल्मों को छोड़ने के फैसले पर एक इंटरव्यू में अपना व्यू रखा है. साल 2019 में अपनी फिल्म द स्काई इज पिंक की रिलीज से कुछ महीनों पहले अभिनेत्री जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया. जायरा ने आमिर खान स्टारर दंगल से हिंदी फिल्म उद्योग में अपनी जर्नी शुरू की थी और बाद में उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार में काम किया. द स्काई इज पिंक उनकी तीसरी बॉलीवुड फिल्म थी और हर कोई उन्हें और फिल्मों में देखने के लिए उत्सुक था.


जायरा द स्काई इज पिंक में मुख्य भूमिका में थी  लेकिन फिल्म के प्रमोशन में भाग नहीं लिया. क्योंकि उन्होंने जून 2019 में ही फिल्मों से बाहर होने की घोषणा की थी. द स्काई इज पिंक अक्टूबर 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.


कई लोगों ने जायरा के फैसले का किया था समर्थन
जायरा के बॉलीवुड छोड़ने का फैसला अधिकांश लोगों के लिए एक बड़ा झटका था. हालांकि, बहुत से ऐसे लोग भी थे जिन्होंने उसके फैसले का स्वागत किया और महसूस किया कि इनको अपनी पसंद का काम करने का अधिकार है. जायरा की फिल्म द स्काई इज पिंक उनके भाई की भूमिका निभाने वाले को-स्टार रोहित सराफ भी ऐसा ही मानते हैं. एक इंटरव्यू में रोहित से पूछा गया कि जायरा के बॉलीवुड से बाहर निकलने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी. 


जायरा को अपनी जिंदगी के फैसले लेने का हक
रोहित ने कहा, "मैंने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दी क्योंकि यह उसकी जिंदगी है और वह अपनी च्वाइस की हकदार है ." उन्होंन आगे कहा, " जब वह इंडस्ट्री जॉइन करना चाहती थी तब किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया, तो जब वह इसे छोड़ रही है तो कोई इस पर सवाल क्यों करे? इसलिए इस पर कोई रिएक्शन नहीं दी ." जायरा वसीम ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में फेसबुक पर एक लंबा नोट लिखा था और अपने इस फैसले वास्तविक कारणों के बारे में बताया था. जायरा ने कहा था कि वह इंडस्ट्री में खुद को पूरी तरह से फिट नहीं मानती हैं.


  
यह भी पढ़ें 


सीने में दर्द के बाद हुई अनुराग कश्यप की एंजियोप्लास्टी, फिलहाल फरमा रहे हैं आराम


Tusshar kapoor ने किया खुलासा- फिल्मों में डेब्यू के वक्त लोग सलाह देते थे कि पार्टी में जाकर लड़ाई करो