'कम्फर्ट जोन से आओ बाहर, दो हीरो वाली फिल्में करो' नए स्टार्स को Rohit Shetty ने दी खास सलाह
Rohit Shetty On New Stars: हिंदी सिनेमा के युवा कलाकारों को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने दो नायको वाली फिल्में करने की सलाह दी है.
Rohit Shetty On Two Hero Film: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी जाने जाते हैं. छोटे पर्दे के फेमस रियलिटी शो खतरो के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) के होस्ट रोहित शेट्टी ने हाल ही में दो हीरो वाली फिल्मों को लेकर बयान दिया है. रोहित के मुताबिक बॉलीवुड के नए कलाकारों को दो नायकों वाली फिल्मों को लेकर घबराना नहीं चाहिए. साथ ही फिल्ममेकर्स को भी रोहित ने ये नसीहत दी है.
नए एक्टर करें दो हीरो वाली फिल्में
गौरतलब है कि डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने कहा कि ''आज के दौर के अभिनेताओं को दो नायकों वाली फिल्मों से नहीं घबराना चाहिए, अपने कम्फर्ट जॉन से बाहर आकर उन्हें ऐसी फिल्मे करनी चाहिए, नए स्टार्स को ये नहीं सोचना चाहिए दूसरे हीरो की वजह उनके रोल को नुकसान होगा बल्कि उन्हें इससे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. साथ फिल्ममेकर को भी ऐसी फिल्में बनाने के बारे में विचार करना चाहिए, वरना आने वाले समय में फिल्म निर्माताओं के लिए बड़े पैमाने पर फिल्म बनाना मुश्किल हो जाएगा.''
मल्टी स्टारर फिल्म बनाने में यकीन रखते हैं रोहित
दरअसल रोहित शेट्टी ( Rohit Shetty) खुद मल्टी स्टारर वाली फिल्में बनाने में ज्यादा यकीन रखते हैं. रोहित शेट्टी ने अपने डायरेक्शन के करियर जितनी भी फिल्में बनाई हैं, उनमें एक से ज्यादा हीरो देखने को मिलें हैं. फिर चाहें वो बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी, अजय देवगन (Ajay Devgn) की गोलमाल जैसी फिल्मों क्यों न हो. ये कहना गलत नहीं होगा कि मौजूद समय में रोहित शेट्टी एक मात्र ऐसे हिंदी फिल्म डायरेक्टर हैं, जो दो-दो या उससे अधिक नायकों वाली फिल्म बनाने का मादा रखते हैं. मालूम हो कि हाल ही में रोहित शेट्टी ने अजय देवगन स्टारर सिंघम 3 की शूटिंग को लेकर अपडेट दिया है. सिंघम 3 की शूटिंग अगले साल अप्रैल के महीने से शुरू हो जाएगी.
एक गांव के हर घर में होती है Kiccha Sudeep की पूजा, एक्टर ने किया चौंका देने वाला खुलासा
Salman Khan Gun Licence: सलमान खान को मिला गन लाइसेंस, जान से मारने की मिली थी धमकी