2014 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई थी ये जबरदस्त फिल्म, महज 5 दिनों में कमाए थे100 करोड़, जानें और भी दिलचस्प किस्से
Singham Returns Unknown Facts: रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की सुपरहिट फिल्म सिंघम रिटर्न्स की रिलीज को 10 साल पूरे हो गए हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ये फिल्म रिलीज हुई और धमाल मचा गई थी.
Singham Returns Unknown Facts: साल 2011 में रोहित शेट्टी ने अजय देवगन को लेकर 'सिंघम' बनाई जो सुपरहिट हुई. इसके बाद इसी फिल्म का सीक्वल 'सिंघम रिटर्न्स' साल 2014 में रिलीज की और ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई. इस वजह से रोहित शेट्टी अब 'सिंघम अगेन' बना रहे हैं जो इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' को रिलीज हुए आज 10 साल हो गए हैं.
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी में कई सफल फिल्में आईं और साल 2014 में इस फिल्म ने कमाई के कई मुकाम हासिल किए. 'सिंघम रिटर्न्स' से जुड़े तमाम किस्से हैं चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
'सिंघम रिटर्न्स' की रिलीज को 10 साल पूरे
5 अगस्त 2014 को रिलीज हुई फिल्म सिंघम रिटर्न्स का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म को अजय देवगन और रोहित शेट्टी दोनों ने मिलकर प्रोड्यस किया था. फिल्म का 'आता माझी सटकली' गाना हनी सिंह ने बनाया था. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अमोल गुप्ते, दयानंद शेट्टी, अनुपम खेर, मेघना वैद्य जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
'सिंघम रिटर्न्स' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
रोहित शेट्टी की बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई भी फिर उसी तरह की थी. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म सिंघम रिटर्न्स का बजट 105 करोड़ के आस-पास था जबकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 216.56 करोड़ रुपये वर्ल्डवाइड हुआ था. भारत में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट था.
'सिंघम रिटर्न्स' की अनसुनी बातें
अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत कम दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म तो आपने कई बार देखी होगी लेकिन इससे जुड़े किस्से शायद ही आपने सुने होंगे जिन्हें हम यहां आईएमडीबी के मुताबिक बता रहे हैं.
1.साल 2011 में आई फिल्म सिंघम का एक डायलॉग 'आता माझी सटकली' खूब फेमस हुआ था. 'सिंघम रिटर्न्स' में रोहिट शेट्टी ने पूरा गाना ही बनवा डाला था.
2.'सिंघम रिटर्न्स' ने महज 5 दिनों में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. साल 2014 की ये फिल्म हाईएस्ट ओपनिंग बन गई थी जिसका रिकॉर्ड शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' ने दिवाली पर तोड़ा था.
3.'सिंघम रिटर्न्स' की शूटिंग गोवा के सालीगाव, और शिवगड़ में हुई. यहां पर रोहित ने कई लोकल लोगों को भी काम दे दिया था और फिल्म की यूनिट को मुंबई से कम ही बुलवाया था.
4.'खतरों के खिलाड़ी' के होस्ट बने रोहित ने दयानंद शेट्टी को उनकी बहादुरी देखकर अपनी 'सिंघम रिटर्न्स' के लिए वहीं चुन लिया था. दयानंद 'सीआईडी' के फेमस दया हैं जो एक मुक्के में दरवाजा तोड़ दिया करते थे.
5.'सिंघम रिटर्न्स' में करीना कपूर को सिलेक्ट करने से पहले ये ऑफर असीन और दीपिका पादुकोण के पास गया था लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था. हालांकि, दीपिका अब 'सिंघम अगेन' का हिस्सा होंगी.
यह भी पढ़ें: किस हॉकी प्लेयर पर बनी थी 'चक दे इंडिया'? इसके क्लाइमैक्स ने हर किसी को रुलाया, देशभक्ति से भरपूर है टाइटल सॉन्ग