Simmba Film: इस साल की आखिरी फिल्म 'सिंबा' रिलीज हो गई है और इस फिल्म के आखिर में ही डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. उनकी अगली फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह नहीं बल्कि अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में होंगे. इस फिल्म का नाम है सूर्यवंशी जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
दरअसल फैंस के लिए सरप्राइजिंग फैक्टर यही रहा है कि सिंबा में अक्षय कुमार भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं. इस फिल्म में वो एटीएस चीफ सूर्यवंशी के किरदार में दिखे हैं. फिल्म के आखिर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार फोन पर बात खत्म करके कैमरा की तरफ मुड़ते हैं और तभी आवाज आती है, ''सूर्यवंशी 2019 में चार्ज ले रहे हैं.''
यही वजह है कि अक्षय कुमार इस फिल्म का प्रमोशन भी कर रहे थे. आज ही अपने सोशल मीडिया पर अक्षय ने इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फैंस से देखने की अपील की थी.
आपको बता दें कि इस फिल्म को रिलीज के साथ ही काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. दर्शक फिल्म को एंटरटेनिंग बता रहे हैं. समीक्षकों ने भी इसे अच्छी रेटिंग दी है.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है, ''इसमें सीटीमार डायलॉग्स है और दमदार अभिनय के बलबूते ये फिल्म टोटल पैसा वसूल है. फिल्म के फर्स्ट हाफ में फिल्म दर्शकों को खूब हंसाने में कामयाब रही है. फ़िल्म के सेकेंड हाफ में एक्टर्स ने कहानी की गंभीरता को अपनी दमदार एक्टिंग से निखारा है. रणवीर का काम देखकर लगता है कि वह अपने हुनर को हर दिन तराशते हैं.'' पढ़ें रिव्यू- पैसा वसूल फिल्म है 'सिंबा', एंटरटेनमेंट के साथ देती है स्ट्रांग मैसेज
ये सारा अली खान की इस महीने रिलीज हो रही लगातार दूसरी फिल्म है. इसमें उनकी एक्टिंग को भी सराहा जा रहा है.
यहां दखें फिल्म का ट्रेलर