Rohit Shetty Birthday: कभी एक्ट्रेस की साड़ियां प्रेस करते थे रोहित, जानें कैसे बने सिनेमा के एक्शन किंग
Rohit Shetty Unknown Facts: फिल्मी दुनिया और रोहित शेट्टी के ताल्लुक बचपन से ही था. दरअसल, उनकी मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थीं, जबकि पिता एमबी शेट्टी स्टंटमैन थे.
Rohit Shetty Birthday Special: हवा में उड़ती गाड़ियां, कलाबाजी खाते बदमाश और हीरो का धमाकेदार स्टंट... अगर किसी फिल्म में ये सब चीजें एक साथ नजर आएं तो समझ लीजिए कि बात रोहित शेट्टी की हो रही है. क्या आप जानते हैं कि आज के जमाने में करोड़ों में खेलने वाले रोहित शेट्टी किसी जमाने में अभिनेत्रियों की साड़ियां प्रेस करते थे. आइए आपको उनके किस्सों से रूबरू कराते हैं.
मुंबई में हुआ था रोहित का जन्म
बॉलीवुड के शानदार डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर के रूप में मशहरू रोहित शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 14 मार्च 1974 के दिन मुंबई में जन्मे रोहित शेट्टी अब तक 'सिंबा', 'सूर्यवंशी', 'सिंघम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' समेत कई हिट फिल्में बना चुके हैं.
बचपन से था सिनेमा से ताल्लुक
फिल्मी दुनिया और रोहित शेट्टी के ताल्लुक बचपन से ही था. दरअसल, उनकी मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट थीं, जबकि पिता एमबी शेट्टी स्टंटमैन थे. जब रोहित महज पांच साल के थे, उनके पिता का निधन हो गया था. इसके बाद घर की आर्थिक हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें कम उम्र में काम करना पड़ा.
महज 35 रुपये थी पहली कमाई
रोहित जब महज 17 साल के थे, तब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था. वह 'फूल और कांटे' फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर बने. इसके बाद फिल्म 'सुहाग' में अक्षय कुमार के बॉडी डबल का किरदार निभाया. जब हकीकत फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, तब रोहित को तब्बू की साड़ियां प्रेस करने की जिम्मेदारी दी गई. बताया जाता है कि रोहित शेट्टी की पहली कमाई महज 35 रुपये थी.
गोलमाल से चमकी किस्मत
रोहित शेट्टी ने साल 2003 में बतौर डायरेक्टर जमीन फिल्म से डेब्यू किया. था. इसके बाद 'गोलमाल' बनाई, जिसने उनकी किस्मत चमका दी. बाद में रोहित शेट्टी 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सिंघम' और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्में बनाकर एक्शन किंग कहलाने लगे.
ये भी पढ़ें: नाटू-नाटू गाने को मिला ऑस्कर अवॉर्ड... क्या आप जानते हैं आखिर इस 'नाटू' का हिंदी में क्या मतलब है?