रोहित शेट्टी ने खरीदी 3 करोड़ की लैम्बोर्गिनी, 3.6 सेकेंड में पकड़ती है जीरो से 100 की स्पीड
सिंहम और सिम्बा फेम निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक नई गाड़ी खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई गई है. इस नई गाड़ी लैम्बोर्गिनी ऊरुस के साथ रोहित ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.
नई दिल्ली: सिंहम और सिम्बा फेम निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी ने एक नई गाड़ी खरीदी है. इस गाड़ी की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये बताई गई है. इस नई गाड़ी लैम्बोर्गिनी ऊरुस के साथ रोहित ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.
इस गाड़ी में 8 सिलेंडर हैं और इसकी अधिकतम स्पीड 305 किलोमीटर प्रति घंटा है. ये गाड़ी जीरो से 100 की स्पीड पर केवल 3.6 सेकेंड में पहुंच सकती है. इस गाड़ी में एक बार में 85 लीटर तेल भरा जाता है और इसका एवरेज 8 किलमीटर प्रति लीटर है.
आपको बता दें कि रोहित को गाड़ियों का खासा शौक है. उनके पास कई गाड़ियां हैं जिनमें फोर्ड मस्टंग और रेंज रोवर स्पोर्ट्स जैसी गाड़ियां हैं.
रोहित अपनी फिल्मों में भी गाड़ियों के साथ काफी एक्शन सीक्वेंस फिल्माते हैं. अक्सर उसकी फिल्मों में गाड़ियों को हॉलीवुड स्टाइल में उड़ते देखा जाता है. सिंहम, सिंहम 2, सिंबा के बाद अब वो सूर्यवंशी लेकर बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं.
कुछ वक्त पहले ही उन्होंने खुलासा किया था कि उनका प्लान एक कॉप यूनिवर्स बनाने का है. उन्होंने बताया कि जैसे हॉलीवुड में MCU यानि मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स है वैसे ही बॉलीवुड में इसी तर्ज पर कॉप यूनिवर्स बनाना चाहते हैं.
यही कारण है कि सिंहम और सिंबा के बाद वो सूर्यवंशी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार दिखाई देंगे. माना जा रहा है कि फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी कैमियो हो सकता है.