साल 2020 की ईद पर दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली थीं, लेकिन अब ये बॉक्स ऑफिस क्लैश टल गया है. इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए किया है . सलमान खान ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि अब 2020 की ईद पर अकेले सलमान खान की फिल्म 'इंशाअल्लाह' रिलीज होगी.

सलमान खान ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा रोहित को छोटा भाई मानता था और आज उन्होंने ये साबित भी कर दिया. अब रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी 27 मार्च साल 2020 में रिलीज होगी.' 

आपको बता दें कि पहले रोहित शेट्टी की फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब सलमान के चलते उन्होंने अपनी रिलीज डेट बदल दी है और इसे मार्च में रिलीज करने का फैसला किया है. वहीं, सलमान खान की 'इंशाअल्लाह' की बात करें तो इस फिल्म में वो पहली बार आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म में करीब 20 साल बाद सलमान खान निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रहे हैं.


अक्षय- कैटरीना आएंगे फिल्म में नजर 

आपको बता दें कि रोहित शेट्टी ने कुछ वक्त पहले फिल्म 'सूर्यवंशी' का ऐलान किया था. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ मेन लीड में नजर आने वाली हैं. फिल्म में अक्षय एक पुलिस वाले के किरदार में नजर आने वाले हैं.

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसके सेट से कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं. फिल्म में रोहिट शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी जबरदस्त एक्शन सीन्स फिल्माने वाली है.



कुछ समय पहले अक्षय कुमार ने इसकी शूटिंग की एक तस्वीर शेयर की थी. अक्षय ने कहा, ''बैंकॉक की सड़कों पर स्टंट करना मेरे लिए बहुत खास रहा. कुछ समय पहले मैं खाना डिलीवर करने के लिए बाइक चलाता था और अब फिर से अपनी जीविका के लिए वही कर रहा हूं.''



इस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी तो अपनी फिल्मों में कार स्टंट दिखाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कार स्टंट की शूटिंग की एक वीडियो भी शेयर की है. इस वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा भी लगा लेंगे कि ऐसे सीन्स की शूटिंग कैसे की जाती है.