Cirkus: रणवीर सिंह को रोहित शेट्टी ने बोला 'अजीब जानवर', सामने आया सर्कस के सेट का ये मजेदार वीडियो
Ranveer Singh Video: एक्टर रणवीर सिंह का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में सर्कस फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी रणवीर के मजेदार कमेंट करते नजर आ रहे हैं.
Rohit Shetty On Ranveer Singh: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बहुत जल्द फिल्म 'सर्कस' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में रणवीर सर्कस (Cirkus) की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े से खाने के लिए कुछ मांगते हुआ नजर आ रहे हैं. जिसे देख कर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) रणवीर पर एक मजेदार कमेंट कर देते हैं.
रोहित शेट्टी ने लिए रणवीर सिंह से मजे
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े एक साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सर्कस के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने शूट किया है. इस दौरान रणवीर सिंह थोड़े उदास मिजाज से पूजा हेगड़े से केक खाने के लिए मांगते हैं, जिस पर पूजा उनको मना कर देती हैं.
इसके बाद रणवीर का चेहरा निराशा से भर आता है. ये देख कर रोहित शेट्टी रणवीर सिंह पर कमेंट कर के कहते हैं कि 'अजीब जानवर है ये, कितना भी खा ले फिर भी भूखा ही रहता है.' दरअसल रणवीर सिंह का ये वीडियो उनकी अपकमिंग फिल्म सर्कस के सेट के दौरान का है. सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी 'सर्कस'
सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लंबे समय बाद फिल्म 'सर्कस' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. हाल ही में सर्कस (Cirkus) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हुआ है. रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की कॉमेडी ड्रामा इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल करते नजर आएंगे. बता दें कि रणवीर की सर्कस इसी महीने यानी 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े के अलावा इस फिल्म बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी लीड रोल में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें- OTT Release: आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' अब नेटफ्लिक्स पर मचाएगी धमाल, जानें किस दिन होगी स्ट्रीम