Rohit Shetty Worked As Akshay Kumar Body Double: मशहूर फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) मसालेदार फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में अजय देवगन के साथ बनाई हैं और लगभग सभी मूवीज़ बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि रोहित शेट्टी एक फिल्म में अक्षय कुमार का बॉडी डबल रह चुके हैं. लेकिन किस्मत का खेल देखो रोहित को कई सालों बाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर अपनी फिल्म में कास्ट करने का मौका मिला.
ऐसा रहा रोहित शेट्टी का फिल्मी सफर
रोहित शेट्टी आज जिस मुकाम पर हैं, वहां पर पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत और संघर्ष किया है. वह मशहूर एक्टर एमबी शेट्टी के बेटे हैं. रोहित ने 17 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था. अजय देवगन की फिल्म 'फूल और कांटे' के लिए उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. 'सुहाग' के लिए भी रोहित शेट्टी ने काम किया था, जिसका अक्षय कुमार भी हिस्सा थे. इस फिल्म में रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार के बॉडी डबल बने थे.
अक्षय कुमार के लिए बने बॉडी डबल
एक बार रोहित शेट्टी ने 'ग्रेट इंडियन लॉफटर चैलेंज' शो में बताया था कि, 'सुहाग' की शूटिंग के दौरान मैं अक्षय कुमार का बॉडी डबल था. यहां तक कि मैंने उनकी तरह चलना-फिरना भी सीखा था'. मालूम हो कि साल 2021 में रोहित शेट्टी को लेकर फिल्म 'सूर्यवंशी' बनाई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई.
हिट फिल्मों की गारंटी हैं रोहित शेट्टी
बता दें कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) हिट फिल्मों की गारंटी देने वाले डायरेक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर में सबसे ज्यादा 100 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्में दी हैं. डीएनए में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'चेन्नई एक्सप्रेस' हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म ने 423 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दुनियाभर में 'सूर्यवंशी' की कमाई 293 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा रोहिट शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंघम' (157 करोड़), 'बोल बच्चन' (165 करोड़), 'सिंघम रिटर्न्स' (219 करोड़), 'दिलवाले' (377 करोड़), 'गोलमाल अगेन' (311 करोड़), 'सिम्बा' (400 करोड़) और 'गोलमाल' (162 करोड़) रुपये का बिजनेस किया है.
यह भी पढ़ें-90s का वो सुपरस्टार, जिसका देखते ही देखते खत्म हो गया स्टारडम, 16 साल से हाथ नहीं लगी 1 भी हिट फिल्म