Rohit Shetty Defends Bollywood: 'एक साल खराब गया और आप पलटी मार रहे हो...' रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बचाव में क्या-क्या कहा
Rohit Shetty Defends Bollywood Industry: रोहित शेट्टी ने फ्लॉप फिल्मों को लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री को डिफेंड किया है. इसके साथ ही उन्होंने हिंदी की पॉपुलर फिल्मों के नाम गिना दिए.
![Rohit Shetty Defends Bollywood: 'एक साल खराब गया और आप पलटी मार रहे हो...' रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बचाव में क्या-क्या कहा Rohit Shetty passionately defends Hindi film industry he also listed all the biggest hits that Bollywood has delivered over the year Rohit Shetty Defends Bollywood: 'एक साल खराब गया और आप पलटी मार रहे हो...' रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के बचाव में क्या-क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/38917d5048ae9506be4b3130cd8eb80a1671711480879612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Shetty Defends Bollywood Industry: साल 2022 में एक के बाद एक बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गईं. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files), 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) और 'दृश्यम 2' (Drishyam 2 ) को छोड़कर सभी बड़े स्टार्स की फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं. वहीं, दूसरी तरफ इस साल साउथ फिल्मों का जलवा रहा. 'आरआरआर' (RRR), 'विक्रम' (Vikram), 'कांतारा' (Kantara) जैसी फिल्मों ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है. बहस छिड़ गई कि क्या बॉलीवुड का बुरा दौर शुरू हो गया है. अब इस मामले में फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
रोहित शेट्टी ने किया बॉलीवुड का बचाव
लल्लन टाप के साथ इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री का बचाव किया. उन्होंने कहा, 'बचपन से आपने अमित जी, अक्षय कुमार और अजय देवगन को देखा होगा. आपने 'अमर अकबर एंथनी', 'शोले', 'डॉन', 'खिलाड़ी', 'हम आपके हैं कौन' देखी होगी. आपने देखी होगी 'मैंने प्यार किया' , 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' आपने इतनी फिल्में देखी होंगी. एक साल खराब गया तो पलटी मार रहे हो आप.
रोहित शेट्टी ने आगे कहा, 'शोले हमने बनाई, मुगल ए आजम हमने बनाई, मदर इंडिया हमने बनाई है. रोहित शेट्टी की ये बातें सुनकर ऑडियंस उन्हें चीयर्स करने लगती है'.
इस दिन रिलीज होगी 'सर्कस'
बता दें कि रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की अपकमिंग 'सर्कस' (Cirkus) एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 23 दिसंबर , 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारे नजर आएंगे. इससे पहले रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म के बाद सिंघम फ्रेंचाइजी के सीक्वल में बिजी हो जाएंगे. इस फिल्म का टाइटल है 'सिंघम अगेन'. इसमें अजय देवगन सिंघम और दीपिका पादुकोण लेडी सिंघम के किरदार में नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें- ‘इश्कबाज’ फेम Subha Rajput ‘पद्मावत’ एक्टर से क्रिसमस पर करेंगी सगाई, बताया- अपना वेडिंग प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)