Rohit Shetty On Bollywood Vs South: हिंदी सिनेमा में आए दिन डिबेट्स होते रहते हैं. इन दिनों बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच विवाद छिड़ा हुआ है कि, कौन सी इंडस्ट्री सबसे बेहतर है. इस मामले में कई स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और अब पहली बार बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक मीडिया पोर्टल संग बातचीत में रोहित शेट्टी ने बताया कि, दोनों फिल्म इंडस्ट्री एक है. 


बॉलीवुड-साउथ विवाद पर रोहित शेट्टी


'खतरों के खिलाड़ी' (Khatron Ke Khiladi) के होस्ट रोहित शेट्टी ने 'प्रभात खबर' संग बातचीत में उन लोगों से सवाल किया है, जिन्होंने बॉलीवुड और साउथ विवाद के बहस को शुरू किया है. रोहित ने कहा, "हर समय एक नई बहस शुरू होती है. छह महीने पहले नेपोटिज्म को लेकर बहस शुरू हुई थी और अब साउथ वर्सेज बॉलीवुड के बीच जंग छिड़ गई है. हिंदी सिनेमा खत्म हो गया है. मैं सिर्फ यह पूछना चाहता हूं कि 'आप हमें क्यों बांटना चाहते हैं?' हम सब एक हैं, हम सभी को अच्छी फिल्में बनानी चाहिए."


'सिंघम 3' बनाने वाले हैं रोहित शेट्टी


 रोहित शेट्टी की फिल्में 'सिंघम' और 'सिंघम रिटर्न्स' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी और अब निर्देशक ने इसके तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है. इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए रोहित ने कहा, "मेरी अगली फिल्म सिंघम फ्रेंचाइजी के अगले पार्ट की होगी. मैं अगले साल शूटिंग शुरू करूंगा. फिल्म में अजय देवगन के अलावा कई नए चेहरे भी दिखाई देंगे."


कब शुरू हुआ था बॉलीवुड-साउथ के बीच विवाद


2022 में अब तक बॉक्स ऑफिस पर हिट फिल्मों की लिस्ट में साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने अपनी जगह बनाई है, जबकि बॉलीवुड लगातार पीछे हो रहा है. 'केजीएफ चैप्टर 2', 'आरआरआर' और 'पुष्पा द राइज' जैसी साउथ फिल्मों के सुपरहिट परफॉर्मेंस ने दोनों इंडस्ट्री के बीच 'कौन सबसे अच्छा है' की जंग छेड़ दी थी.


यह भी पढ़ें


Pankaj Tripathi On His Career: एक्टर नहीं बन पाते तो ये काम करते पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद किया खुलासा


Childhood Photo: फ्रिज के अंदर बैठे इस बच्चे को पहचान नहीं पाएंगे आप, आज बॉलीवुड में करता है राज