मुंबई: बॉलीवुड में बायोपिक बनाने का चलन रफ्तार पकड़ चुका है और आए दिन किसी न किसी बायोपिक का एलान हो रहा है. इस वक्त एक दर्जन के करीब बायोपिक या तो फ्लोर पर हैं या फिर जल्द इनकी शूटिंग शुरू होनेवाली है, जिनमें बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आएंगे. ऐसे में शुक्रवार को हुए 'जागरण सिनेमा समिट' के मौके पर जब एबीपी न्यूज़ ने 'गोलमाल' सीरीज, 'सिंघम' सीरिज, 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'दिलवाले' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर रोहित शेट्टी से इस ट्रेंड के बारे में पूछा तो रोहित ने कहा, "ट्रेंड तो आता जाता रहता है. जब तक‌ कि फिल्म अच्छी हैं, बननी चाहिए."


एबीपी न्यूज़ ने रोहित शेट्टी से ये सवाल भी पूछा कि अगर बायोपिक के इस दौर में किसी एक शख्स पर वो बायोपिक बनाना चाहेंगे, तो वो शख्स कौन होगा? इसपर रोहित ने चंद सेकंड्स का पॉज लिया और कहा, "कभी सोचा नहीं किस पर बायोपिक बनाऊं." इसके बाद रोहित ने अपनी ख्वाहिश जाहिर करने में ज्यादा देर न लगाते हुए कहा, "...और अगर मैं कभी बायोपिक बनाऊंगा तो मैं शिवाजी (महाराज) पर बनाना चाहूंगा. मुझे उनसे जुड़े इतिहास के बारे में भी अच्छे से पता है."


रोहित ने कहा कि अभी वो इस फिल्म को बनाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं और इसमें काफी वक्त है. रोहिने ने ये भी कहा कि कभी ये फिल्म बनीं तो इसे बनाने में काफी पैसों की जरूरत पड़ेगी.


जब किसी ने रोहित से पूछा कि क्या उनके द्वारा बनाए जानेवाली बायोपिक में उनके दोस्त अजय देवगन शिवाजी महाराज का किरदार निभाएंगे, तो रोहित ने हंसते हुए कहा, "अगर मैं अभी कुछ कहूंगा तो ये हेडलाइन बन जाएगी कि अजय देवगन 'तानाजी' के बाद 'शिवाजी' में काम करेंगे."


याद दिला दें कि रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सिम्बा' 28 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. रणवीर सिंह स्टारर 'सिम्बा' से एक हफ्ते पहले शाहरुख खान स्टारर 'जीरो' रिलीज होने वाली जिसे लेकर लोगों में खासा उत्साह है.


'जागरण सिनेमा समिट' के मौके पर रोहित से जब पूछा गया कि क्या 'जीरो' के चलते एक ही हफ्ते के गैप में रिलीज होनी वाली उनकी फिल्म 'सिम्बा' का बिजनेस प्रभावित नहीं होगा? इसपर रोहित ने कहा, "दरअसल, ये दोनों फिल्में साथ में ही रिलीज होने वाली थीं. फिर मैं, करण (जौहर) और शाहरुख साथ में बैठै और हमने फैसला किया कि दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज नहीं होनी चाहिए, इससे बिजनेस प्रभावित होगा. इसके बाद हमने 28 दिसंबर को शिफ्ट करने का फैसला लिया. यहां कॉम्पिटीशन जैसा कुछ भी नहीं है." रोहित ने कहा कि अगर फिल्म अच्छी होगी तो जरूर चलेगी. इससे फर्क नहीं पड़ता है.


ये भी पढ़ें:


VIDEO: दूसरे सीजन के साथ तैयार है Sacred Games, बोल्ड सीन्स को लेकर हुआ था विवाद


 आलिया ने फेवरेट तो कैटरीना ने बताया सबसे ज्यादा खूबसूरत, सितारों ने करीना को इस तरह दी जन्मदिन की बधाई 


काजोल ने दिया बड़ा बयान, कहा- किसी एक्ट्रेस की फिल्म नहीं कमा सकती 500 करोड़ 


 CAPSULE REVIEW: एक झलक में जानें कैसी फिल्म है 'मंटो' 


Trending No.1: आशीष चंचलानी और शाहिद कपूर का 'बाप बिजली और बिल' वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे