एक्सप्लोरर
Advertisement
FIRST LOOK : 2020 में ईद पर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी लेकर आएंगे 'सूर्यवंशी'
सिंघम' और 'सिंबा' के बाद अब रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए रोहित शेट्टी ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ''बुलेट के लिए बुलेट, ये अकेल नहीं है. सूर्यवंशी अक्षय कुमार, करण जौहर.''
'सिंघम' और 'सिंबा' के बाद अब रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय या रणवीर सिंह नहीं बल्कि अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं.
फिल्म का ऐलान करते हुए रोहित शेट्टी ने ट्वीट किया. इस ट्वीट के साथ रोहित शेट्टी ने फिल्म की रिलीज डेट और फिल्म की फर्स्ट लुक जारी की है. दो तस्वीरें शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा, ''बुलेट के लिए बुलेट, ये अकेल नहीं है. सूर्यवंशी अक्षय कुमार, करण जौहर.''
बड़े पर्दे पर दिखेगी बालाकोट 'एयर स्ट्राइक' की कहानी, फिल्म पर काम शुरु, जल्द होगा ऐलान
फिल्म का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं. उन्होंने भी इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा, ''ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर + ब्लॉकबस्टर एक्टर+ ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइज = ब्लॉकबस्टर ईद 2020''.
फिल्म का फर्स्ट लुक जारी करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा, ''बुलेट के लिए बुलेट, रोहित शेट्टी की 'सूर्यवंशी' के लिए 2020 की ईद पर तैयार रहिए. एक्शन, मसाला. ''Blockbuster director + blockbuster actor + blockbuster franchise = A blockbuster EID for you in 2020! #Sooryavanshi@akshaykumar #RohitShetty @apoorvamehta18 @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/Opk94hVNfE
— Karan Johar (@karanjohar) March 5, 2019
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'सूर्यवंशी' को अगले साल ईद के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्म में मेन लीड एक्ट्रेस कौन होगी इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. बता दें कि रोहित शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ अपनी आने वाली फिल्म का हिंट अपनी पिछली रिलीज 'सिंबा' में ही दे दिया था. फिल्म जहां एक तरफ अजय देवगन कैमियो करते नजर आए थे तो वहीं फिल्म के अंत में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आए थे. प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ में बोलीं ईशा कोप्पिकर, "पीएम मोदी अपने वादे पूरे करते हैं" वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' इसी महीने 21 मार्च को रिलीज होगी. इसके बाद वो करण जौहर निर्मित 'गुड न्यूज' में करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे.A bullet for a bullet! Get ready for #RohitShetty’s #Sooryavanshi ???? on Eid 2020. Action-packed, masala intact! @karanjohar @RelianceEnt @RSPicturez @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms pic.twitter.com/wM2G3Vx1IO
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 5, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
झारखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion