Roja Actress Madhoo Shah: साल 1992 में मणिरत्नम के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म रोजा एक सुपरहिट फिल्म थी. उस फिल्म में मधु शाह की खूबसूरती ने लोगों को उनपर फिदा कर दिया था. फिल्म के गाने, कहानी और मधु लोगों को खूब पसंद आए. मधु शाह के करियर की बेस्ट फिल्मों में 'रोजा' भी शामिल है. जब उनसे पूछा गया कि इतनी जबरदस्त फिल्म देने के बाद भी उन्होंने मणिरत्नम के साथ दोबारा काम क्यों नहीं किया तो एक्ट्रेस ने बेबाकी के साथ इसका जवाब दिया.


एक्ट्रेस मधु ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में बताया कि फिल्म रोजा और फिल्म इरुवर के अलावा उन्होंने कोई और फिल्म क्यों नहीं की. चलिए आपको उस बातचीत का एक अंश बताते हैं जिसमें उन्होंने मणिरत्नम के साथ आगे काम ना करने का कारण बताया.


मधु ने मणिरत्नम के साथ क्यों नहीं किया दोबारा काम?


सिद्धार्थ कन्नन के टॉक शो में मधु शाह ने मणिरत्नम के साथ काम ना करने की वजह बताई. एक्ट्रेस ने निर्देशक की सही तारीफ ना करने का अफसोस जताया है. जब सिद्धार्थ ने पूछा कि उन्होंने 'रोजा' और 'इरुवर' के अलावा मणिरत्नम  के साथ कोई काम क्यों नहीं किया तो एक्ट्रेस ने इसके बारे में खुलकर बात की. एक्ट्रेस मधु ने कहा, 'मैंने मणिरत्नम से कई बार कॉन्टेक्ट करने की कोशिश की. उन्हें कई बार अप्रोच करना चाहा लेकिन उन्हें हमेशा एक अलगाव महसूस हुआ. मैंने कभी उन्हें किसी गॉडफादर के रूप में नहीं देखा.'


मधु ने इसी विषय में आगे कहा, 'रोजा में कास्ट करके उन्होंने मुझपर एहसान किया था लेकिन मैंने कभी ये एहसान माना नहीं. ये मेरा अहंकार था जो उस दर्द की जगह आ गया था जब उन्हें कोई सपोर्ट नहीं करता था और उन्हें आसानी से इतनी बड़ी फिल्म मिल गई थी. मेरे अंदर 'मैं' आ गया था.'






एक्ट्रेस मधु ने ये भी कहा, 'मणिरत्नम ने इतनी बेहतरीन फिल्म बनाई तो वो तारीफ के हकदार थे लेकिन मैंने कभी नहीं की लेकिन आज मैं कहती हूं कि वो एक अच्छे इंसान हैं और फिल्म हिट होने का सारा क्रेडिट उनको ही जाता है. वो एक अच्छे इंसान हैं लेकिन उनसे मेरे रिश्ते कभी अच्छे नहीं बन पाए इसलिए उन्होंने मुझे दोबारा किसी फिल्म में नहीं लिया.'


जानकारी के लिए बता दें, मधु शाह ने साउथ की कई फिल्मों में किया और सफल रहीं. वहीं बॉलीवुड में एलान, हतकड़ी, फूल और कांटे, दिया और तूफान, दिलजले, हम हैं बेमिसाल जैसी कई बेहतरीन और सफल फिल्में कीं.


यह भी पढ़ें: 'कभी हां कभी ना' के रीमेक में कौन कर सकता है 'शाहरुख खान' को रिप्लेस? जानें एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने क्या कहा