Ronit Roy Unknown Facts: बात छोटे पर्दे की हो या बड़े पर्दे की, उनके शानदार अंदाज की दुनिया मुरीद हो चुकी है. वह बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन के साथ जन्मदिन साझा करते हैं और उन्हें भी छोटे पर्दे का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. बात हो रही है रोनित रॉय की, जिन्होंने 11 अक्टूबर 1965 के दिन नागपुर में जन्म लिया था. बर्थडे स्पेशल में हम आपको रोनित की जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू करा रहे हैं. 


होटल मैनेजमेंट में किया था ग्रैजुएशन


बंगाली परिवार से ताल्लुक रखने वाले रोनित रॉय के पिता का नाम बोर्टिन बोस और मां का नाम डॉली रॉय है. उनके छोटे भाई रोहित रॉय भी एक्टर हैं. रोनित का बचपन गुजरात के अहमदाबाद में गुजरा. उनकी पढ़ाई-लिखाई अहमदाबाद में ही हुई, जिसके बाद उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन किया. हालांकि, इसके बाद रोनित ने एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने के लिए कदम बढ़ा दिए और मुंबई आ गए. 


कभी होटल में बर्तन धोते थे रोनित


रोनित रॉय ने अपने संघर्ष की जानकारी 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में दी थी. उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई पहुंचे, उस वक्त उनके पास कुल छह रुपये 20 पैसे थे. ऐसे में वह मुंबई के 'सी रॉक होटल' में काम करने लगे. यहां उनके पास बर्तन धोने से लेकर सफाई करने तक की जिम्मेदारी थी. हालांकि, समय निकालकर वह मॉडलिंग भी करते थे. होटल में काम करके उन्हें पहली सैलरी के रूप में 600 रुपये मिले थे, जो उन्होंने अपनी मां की हाथों में रख दिए थे. 


पहले किरदार के बाद कई साल नहीं मिला काम


रोनित रॉय ने बताया कि शुरुआती दिनों में उन्होंने कई ऑडिशन भी दिए. ऐसे में उन्हें फिल्म 'जान तेरे नाम' में काम करने का ऑफर मिला. यह फिल्म हिट रही, लेकिन इसके बाद रोनित रॉय को साढ़े चार साल तक काम नहीं मिला. इसके बाद वह बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ जुड़ गए और वह कई टीवी सीरियल्स में कैमियो रोल निभाते नजर आए. जब उन्होंने एकता कपूर के सीरियल 'कसौटी जिंदगी के' में ऋषभ बजाज का किरदार निभाया. इसके बाद वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, कयामत, बंदिनी, अदालत, इतना करो न मुझे प्यार आदि तमाम शो में नजर आए.


बड़े पर्दे पर भी दिखाया दम


रोनित रॉय ने बड़े पर्दे पर भी अपनी दमदार अदाकारी का दमखम निभाया. उन्होंने 'उड़ान', 'दैट गर्ल इन येलो बूट्स', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'शूटआउट वडाला', 'अगली', 'बॉस', '2 स्टेट्स', 'काबिल', 'लखनऊ सेंट्रल', 'लवयात्रि', 'मशीन', 'लाइगर' आदि फिल्मों में अपने हुनर का जलवा दिखाया. इसके अलावा वह ओटीटी पर भी अपना दमखम दिखा चुके हैं.


Amitabh Bachchan Rekha: बेइंतहा मोहब्बत के बावजूद रेखा की इस आदत से परेशान थे अमिताभ, एक बार तो दे दी थी धमकी