रोनित रॉय ने अभिनय की दुनिया में 25 साल पूरे किए
मुंबई: अभिनेता रोनित रॉय ने अभिनय की दुनिया में 25 साल पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 'कसौटी जिंदगी के' 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', जैसे सफल टीवी शोज और 'उड़ान' व '2 स्टेट्स' जैसी फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने प्यार और समर्थन के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया. रोनित ने पूर्व अभिनेत्री फरहीन के साथ फिल्म 'जान तेरे नाम' (1992) से अभिनय जगत में कदम रखा था.
रोनित ने ट्वीट किया, "मेरी पहली फिल्म 'जान तेरे नाम' फरवरी 1992 में रिलीज हुई थी. एक अभिनेता के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए. प्यार और समर्थन के लिए आप सबका शुक्रिया."
Jaan Tere Naam. My debut film released Feb 1992. Completed 25 years in the industry as an actor. Thank you for your love and support. 🙏🏻
— Ronit Roy (@RonitBoseRoy) March 5, 2017
फिल्म 'जान तेरे नाम' के बाद रोहित ने 'सैनिक', 'हलचल', 'आर्मी', और 'खतरों के खिलाड़ी' आदि फिल्मों में काम किया. पूर्व अभिनेत्री व मॉडल नीलम सिंह से शादी रचाने वाले रोनित (52) ने 'कसौटी जिंदगी के', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' और 'अदालत' जैसे टीवी शोज में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया.
रोनित पिछले महीने रिलीज हुई फिल्म 'काबिल' में भी नजर आए थे. रोनित आगामी फिल्म 'सरकार-3' में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. राम गोपाल वर्मा निर्देशित यह फिल्म सात अप्रैल को रिलीज होगी.