Roshan Mathew Unknown Facts: पढ़ाई की दुनिया में कदम आगे बढ़ाते-बढ़ाते बहुत से लोग अभिनय से इश्क कर बैठते हैं, जो सब कुछ छोड़कर सिनेमा के समंदर में गोते खाते हैं. ऐसे ही लोगों में से एक हैं मलयालम फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता रोशन मैथ्यू. वह इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक हैं, जिन्होंने अपने काम से फैंस को अपना दीवाना बनाया. साउथ की फिल्मों में धमाल मचाते-मचाते एक दिन रोशन मैथ्यू के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह दक्षिण से निकलकर सीधा हिंदी ओटीटी सीरीज 'डार्लिंग्स' में छा गए. चलिए रोशन मैथ्यू के जन्मदिन पर अभिनेता के इस खास सफर पर चलते हैं...


कुछ यूं उठाया सिनेमा की तरफ पहला कदम


रोशन मैथ्यू का जन्म 22 मार्च 1992 के दिन केरल के चंगनासेरी, कोट्टायम में एक बैंक मैनेजर के घर हुआ. रोशन मैथ्यू के पिता मैथ्यू जोसेफ केनरा बैंक में मैनेजर हैं. वहीं, उनकी मां रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी इंजीनियर हैं. पढ़ाई लिखाई से सराबोर इस परिवार को क्या पता था कि उनका बेटा आगे चलकर सिनेमा के पर्दे पर नजर आने वाला है. रोशन के घर में शुरू से ही पढ़ाई को महत्व दिया जाता था. ऐसे में उनके दिल में बचपन में दूर-दूर तक अभिनय का कोई कीड़ा नहीं था, लेकिन फिर कॉलेज में पढ़ते-पढ़ते अचानक रोशन का इंटरेस्ट अभिनय के क्षेत्र में बढ़ने लगा. बस ग्रेजुएशन पूरी करते ही रोशन मैथ्यू ने मुंबई के ड्रामा स्कूल में एडमिशन ले लिया. यह रोशन का सिनेमा की दुनिया की तरफ पहला कदम था.


थिएटर आर्टिस्ट बन मचाया धमाल


स्कूल से ही स्टेज पर एक्टिव रहने वाले रोशन मैथ्यू को थिएटर को समझने और उसके तौर-तरीके अपनाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. रोशन मैथ्यू ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर की थी. उन्हें पहली बार स्टेज पर अभिनय करने का मौका स्टेज फ्राइट प्रोडक्शन कंपनी की 'डर्टी डांसिंग' में नील केलरमैन का रोल निभाकर मिला. इसके बाद रोशन मैथ्यू ने कई थिएटर प्रस्तुतियां दीं, जिनमें फैजेह जलाली द्वारा निर्देशित 'द ग्लास मेनाजेरी' भी शामिल है. हालांकि, थिएटर में काम करते-करते रोशन मैथ्यू के मन में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की इच्छा हुई और वह फिल्मों में रोल पाने की जद्दोजहद में लग गए.


लॉकडाउन में फोन से शूटिंग


मलयालम, तमिल और तेलुगू फिल्मों में काम करने वाले रोशन मैथ्यू ने साल  2016 में आई फिल्म 'पुथिया नियमम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद रोशन मैथ्यू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अभिनेता ने एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया और लोगों के दिलों में अपने अभिनय से ऐसी जगह बना ली, जिसको मिटा पाना बहुत ही मुश्किल है. रोशन मैथ्यू अपने काम को लेकर कितने डेडिकेटेड हैं, उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अभिनेता ने लॉकडाउन के समय अपने फोन से वीडियो बनाकर फिल्म 'सी यू सून' की शूटिंग को तीन महीने में ही खत्म कर दिया.


दक्षिण के बाद बॉलीवुड फतह करने की राह पर रोशन


दक्षिण भारतीय फिल्मों के इस उभरते सितारे ने बॉलीवुड में भी अपना कदम रख दिया है. रोशन मैथ्यू ने साल 2020 में आई अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म 'चोक्ड' से हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसमें उनके साथ सैयामी खेर मुख्य किरदार में नजर आई थीं. इसके बाद अभिनेता के हाथ पिछले साल 'नेटफ्लिक्स' पर ही रिलीज हुई फिल्म 'डार्लिंग्स' लगी, जिसमें उनके द्वारा निभाए गए किरदार 'जुल्फी' को लोगों ने खूब पसंद किय. जुल्फी का किरदार निभाकर रोशन मैथ्यू ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बना ली. इस फिल्म में उन्हें आलिया भट्ट, शेफाली शाह, विजय वर्मा जैसे कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला.


Karan Johar Video: एयरपोर्ट पर बिना सिक्योरिटी चेक आगे बढ़ गए करण जौहर, लोग बोले- 'कैट वॉक के चक्कर में भूल गए'