रिया चक्रवर्ती के लिए साल 2020 बहुत बुरा रहा है. अपने प्यार सुशांत सिंह राजपूत को तो वो खो ही चुकी है, साथ ही उनकी मौत का इल्जाम भी रिया पर लगाया गया. जिनसे वो अभी भी जूझ रही हैं. लेकिन अब लग रहा है कि रिया अपनी लाइफ दोबारा जीने लगी है. सोशल मीडिया पर भी अब रिया के पोस्ट अक्सर नजर आते हैं. उन्होंने  बीती 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सर पर एक पोस्ट शेयर किया था. और अब हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर शेयर कर खास बात लिखी है. 


रिया ने शेयर की बचपन की फोटो


दरअसल रिया चक्रवर्ती ने मंगलवार को पहले रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक नोट शेयर किया और  लिखा कि, और बस ऐसे ही... उसने तूफान का सामना किया, क्योंकि सच में हमेशा सुबह से पहले अंधेरा होता है. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन की तस्वीर भी पोस्ट की और लिखा है कि, मुझे लगा कि मां मुझे चलना सिखा रही है, कौन जानता था कि मैं उड़ना सीखूंगी.




फादर्स डे पर शेयर की पोस्ट


वहीं इससे पहले रिया चकवर्ती ने फादर्स डे अपने पिता के साथ भी अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी.जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, मेरे पापा को हैपी फादर्स डे, आप मेरी प्रेरणा हैं. मुझे माफ करना समय थोड़ा कठिन रहा है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर हमेशा फक्र रहेगा. मेरे स्ट्रॉन्गेस्ट डैडी. लव यू पापा.मिष्टी




रिया को मिली जमानत


बता दे कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को अपने बांद्रा वाले घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. साथ ही रिया को सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में भी एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो जमानत पर है.


ये भी पढ़ें-


Bhabiji Ghar Par Hain Latest Episodes: अपनी हरकतों से विभूति नहीं आए बाज़, रोमांस में डूबी अनीता का कर दिया मूड खराब


Taapsee Pannu करना चाहती हैं Vicky Kaushal से शादी!, बताई इसके पीछे की असली वजह