बला की खूबसूरत Jr NTR की पत्नी हीरोइनों को भी देती हैं टक्कर, तस्वीरें देख आप खुद समझ जाएंगे
बीते दिनों फिल्म आरआरआर की सफलता को लेकर एक खास पार्टी रखी गई थी, जहां फिल्म की पूरी टीम पहुंची थी. इस पार्टी में जूनियर एनटीआर की पत्नी ने शिरकत करके सारी लाइमलाइट लूट ली.अब उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
![बला की खूबसूरत Jr NTR की पत्नी हीरोइनों को भी देती हैं टक्कर, तस्वीरें देख आप खुद समझ जाएंगे rrr actor jr ntr wife lakshmi pranthi looks gorgeous these pictures are proof south news gossips बला की खूबसूरत Jr NTR की पत्नी हीरोइनों को भी देती हैं टक्कर, तस्वीरें देख आप खुद समझ जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/0c5b5621db6e8a02260cb5ea2793b6b8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एसएस राजामौली की फिल्म RRR इस समय पूरी दुनिया में तहलका मचा रही है. ऐसे में दर्शक हर दिन फिल्म को देखने के लिए लगातार थिएटर में जा रहे हैं. आरआरआर में जूनियर एनटीआर और राम चरण मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. दोनों साउथ के सुपरस्टार हैं और दोनों की फैन फॉलोइंग हर दिन और बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में बीते दिनों मुंबई में फिल्म की सफलता की एक खास पार्टी रखी गई थी, जिसमें पूरी RRR की टीम पहुंची थी और इस दौरान हर किसी की नजर एनीटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रनथी पर जाकर टिक गई.
जूनियर एनटीआर की पत्नी काफी रिजर्व पर्सन है. वह सोशल मीडिया पर भी कम ही एक्टिव रहती है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को भी प्राइवेट कर रखा है. मगर फिर भी जब भी लक्ष्मी प्रणति की तस्वीरें सामने आती हैं, लोग उनकी तारीफें करते नहीं थकते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला है. सामने आई तस्वीर में लक्ष्मी प्रनथी अपने पति के साथ दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
इस तस्वीर में लक्ष्मी रॉयल ब्लू कलर का लॉन्ग ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर में उनकी खूबसूरती और सादगी देखते ही बन रही है. आप देख सकते हैं कि जूनियर एनटीआर की पत्नी लक्ष्मी प्रनथी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और लक्ष्मी प्रणति की जोड़ी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ी है। इस स्टार कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही छा जाती है. बताते चलें कि, चकाचौंध से दूर रहने वाली लक्ष्मी अपने स्टाइलिश लुक से भी लाइमलाइट चुराने का काम करती हैं.
हाल ही में फिल्म 'आरआरआर' की विशेष स्क्रीनिंग में पहुंची लक्ष्मी को ट्रिपल आर लोगो वाली टीशर्ट में देखा गया. इस दौरान उनके पिंक शोल्डर बैग ने सभी का खूब ध्यान खींचा था. कहा जा रहा था कि लक्ष्मी का स्लिंग बैग 'वैलेंटिनो' ब्रांड का है, जिसकी कीमत लाखों में थी.
यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड ऋत्विक धनजानी से अलग होकर कैसे गुजरे आशा नेगी के दिन, बोलीं 'राह चलते ताने मिलते..
किस कदर रणबीर कपूर की दीवानी हैं आलिया भट्ट, इस वीडियो में है सबूत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)