इस मामले में RRR और KGF 2 से पिछड़ गई आलिया-रणबीर की ब्रह्मास्त्र, फैंस को जानकर लगेगा बड़ा झटका
Brahmastra Vs RRR Vs KGF2: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र बजट से लेकर एडवांस बुकिंग के मामले में काफी आगे चल रही है, लेकिन एक मामले में यह केजीएफ 2 और आरआरआर से अब भी पीछे है.
![इस मामले में RRR और KGF 2 से पिछड़ गई आलिया-रणबीर की ब्रह्मास्त्र, फैंस को जानकर लगेगा बड़ा झटका rrr and kgf 2 are leading in screen count than ranbir kapoor alia bhatt film brahmastra इस मामले में RRR और KGF 2 से पिछड़ गई आलिया-रणबीर की ब्रह्मास्त्र, फैंस को जानकर लगेगा बड़ा झटका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/04/faf33c881ddfbba0de671d4dfe1d61c21662274608140353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra Screen Count: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र का लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे हैं. अब आखिरकार वह वक्त आ गया है जब फिल्म की रिलीज के लिए लोगों ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है. दूसरे फिल्मों को लेकर लगातार चल रहे बायकॉट ट्रेंड के बीच ब्रह्मास्त्र को सोशल मीडिया पर हर किसी का समर्थन मिल रहा है. फिल्म एडवांस बुकिंग में भी कमाल दिखा रही है. हालांकि, एक मामले में फिल्म अब भी केजीएफ 2 और आरआरआर से पीछे है.
दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के दुनियाभर में 8000 स्क्रीन्स पर रिलीज होने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि इंडिया में जहां 5000 तो विदेशों में 3000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो सकती है. वहीं बॉलीवुड फिल्मों के लिए बड़ी रिलीज का मतलब, इंडिया में 3500 से 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज होना रहता है. इस मामले में ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड में सबसे बड़ी रिलीज कही जा सकती है.
साउथ की केजीएफ 2 और आरआरआर से है पीछे
यश की ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर केजीएफ 2 (KGF 2) और एसएस राजामौली की आरआरआर (RRR) लगभग एक महीने के गैप के साथ रिलीज हुई थीं. दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इन्हें एकसाथ 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, जो कि ब्रह्मास्त्र के स्क्रीन काउंट से कहीं ज्यादा है. अब देखना होगा कि आने वाले 9 सितंबर को रिलीज होने वाली ब्रह्मास्त्र कमाई में इन दोनों फिल्मों को पछाड़ पाती है या नहीं.
फिल्म का बजट
ब्रह्मास्त्र को लेकर शुरुआत से चर्चा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया गया है जो कि हर एक फ्रेम में नजर आएगा. बजट की बात करें तो इसे बनाने में करीब 400 करोड़ से ऊपर खर्च हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
Brahmastra को मिल सकती है बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग, जानिए क्या है Advance Booking का स्टेटस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)