Oscar की दौड़ में सामने आई RRR, मेकर्स ने इस कैटेगरी के लिए किया अप्लाई....
आरआरआर (RRR) के मेकर्स ने ऑस्कर के लिए Individual Categories में एंट्री के लिए अप्लाई किया है, जिसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की है.
RRR For Oscar: आरआरआर (RRR) के फैन्स लिए बड़ी खुशखबरी है. पिछले काफी समय से ऑस्कर की दौड़ में आरआरआर और कश्मीर फाइल्स के नाम को लेकर कशमकश जारी था, लेकिन बाद में ऑस्कर की दौड़ में इन दोनों को पीछे छोड़ गुजराती फिल्म 'द लास्ट शो' आगे निकल गई. लेकिन अब खबर आ रही है कि एसएस राजामौली की आरआरआर ने भी ऑस्कर की एंट्री के लिए तैयारी कर ली है.
दरअसल, भारत की ओर से ऑस्कर के लिए 'द लास्ट शो' को चुना गया है. फिल्म बोर्ड के इस फैसले से आरआरआर के मेकर्स को काफी दुख पहुंचा था और वो नाराज भी हुए थे. उनका मानना था कि जिस तरह से विदेशों के लोगों ने फिल्म को पसंद किया है, इसे देखते हुए आरआरआर ऑस्कर के लिए सशक्त दावेदार थी.
RRR के मेकर्स ने किया अप्लाई
अब आरआरआर के मेकर्स ने ऑस्कर के लिए Individual Categories में एंट्री के लिए अप्लाई किया है. इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. आरआरआर टीम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि - हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि आरआरआर ने वर्ल्ड वाइड सफलता हासिल की है और भारतीय सिनेमा को ग्लोबल स्टेज तक पहुंचाया है. हमने ऑस्कर के लिए जनरल कैटेगरी में अप्लाई किया है.
View this post on Instagram
मेकर्स को लगता है कि उनकी फिल्म ऑस्कर के लिए एक दमदार दावेदार साबित हो सकती है और ये एक सुनहरा अवसर साबित हो सकता है. अब देखना यह है कि क्या फिल्म ऑस्कर की दौड़ में आगे निकल पाएगी?....