S.S. Rajamouli Film RRR Release Date: फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म आरआरआर को लेकर मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है. आरआरआर (RRR Release Date) की सिनेमाघरों में रिलीज के लिए दो डेट्स ब्लॉक की गई हैं. एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की फिल्म आरआरआर मार्च 18 या अप्रैल 28 2022 को रिलीज की जाएंगी. 21 जनवरी को आरआरआर के मेकर्स ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर फिल्म रिलीज के लिए दो डेट्स ब्लॉक कर दी हैं.
आरआरआर (RRR Release New Date) के मेकर्स ने स्टेटमेंट में कहा, 'अगर महामारी की स्थिति देश में ठीक हो जाती है और सिनेमाघर एक बार फिर से पूरी क्षमता के साथ चलने लगते हैं, तो मेकर्स 18 मार्च को फिल्म रिलीज करेंगे, अगर ऐसा नहीं होता तो आरआरआर 28 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी.' आरआरआर की नई रिलीज डेट सामने आने के बाद एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli) की फिल्म सीधी टक्कर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म बच्चन पांडे से होगी. आरआरआर के मेकर्स ने होली और ईद जैसी बड़ी डेट्स को बुक कर लिया है.
ये भी पढ़ें: Urfi Javed Boyfriend: बॉयफ्रेंड को लेकर उर्फी जावेद का फंडा है क्लीयर! बताया क्या होनी चाहिए खूबियां
बता दें कि एस.एस. राजामौली (S.S Rajamouli) की मेगा बजट फिल्म की रिलीज कई बार टाली जा चुकी है. एस.एस. राजामौली (S.S. Rajamouli Movies) की फिल्म साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड के लिए भी अहम है. पैन इंडिया फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) के अलावा अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) मेन रोल में दिखाई दे रहे हैं. आरआरआर एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक्शन के साथ-साथ हिस्ट्री का तड़का लगाया गया है.