53rd International Film Festival India: भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में एक से एक 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इंडिया का इंतजार हर कोई बेसब्री से कर रहा है. इस बार 53वें आईएफएफआई (IFFI) का आगाज गोवा में होने वाला है. आने वाले 20 नवंबर से 28 नवंबर के बीच इस खास फिल्म फेस्टिवल की धूम मची रहेगी. इस दौरान भारतीय सिनेमा के अंतर्गत आने वाली कई फीचर और गैर फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस मामले में साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म आर आर आर (RRR) और बॉलीवुड की द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को भी शामिल किया गया है.


जल्द शुरू होगा 53वां आईएफएफआई समारोह


समाचार एजेंसी एएनआई की तरफ से शनिवार को एक ट्वीट के जरिए भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल महोत्सव को लेकर अपडेट दिया गया है. बता दें कि अगले महीने 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक यानी 8 दिनों तक 53वां आईएफएफआई समारोह जारी रहेगा. इस दौरान भारतीय सिनेमा की 25 फीचर और 20 गैर फीचर फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी. इस फेस्टिवल की शुरुआत मशहूर डायरेक्टर दिव्या कोवासजी की  नॉन फीचर फिल्म द शो मस्ट गो ऑन (अंग्रेजी) की स्क्रीनिंग से की जाएगी. इतना ही नहीं एएनआई के इस ट्वीट के साथ इस समारोह में दिखाई जानी वाली फिल्मों की सूची को पेश किया गया है. बता दें कि 53वें आईएफएफआई के लिए 354 फिल्मों ने क्वालीफाई किया था, जिसमें से 25 फीचर फिल्मों का सेलेक्शन किया गया है.






53वें आईएफएफआई में होगी RRR और द कश्मीर फाइल्स की स्क्रीनिंग 


किसी भी फिल्म समारोह की बात की जाए और उसमें इस साल की सुपरहिट फिल्म आर आर आर और द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का नाम शामिल न हो तो ऐसा मुमकिन नहीं है. साल 2022 में साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म ट्रिपल आर (RRR) और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स ने कामयाबी की नई मिसाल कायम की है. यही कारण है जो 53वें भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में मैन स्ट्रीम सिनेमा सेक्शन में इन दोनों फिल्मी की स्क्रीनिंग की जाएगी.


यह भी पढ़ें- 12 साल की बच्ची के साथ वीडियो बनाकर ट्रोल हुए करण कुंद्रा और मीका सिंह, यूजर्स ने लगाई क्लास