Oscar 2023: ‘नाटू नाटू’ और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' से पहले भारत को कब-कब मिला ऑस्कर सम्मान, एक क्लिक में जानें
Oscar 2023: इंडियन फिल्म आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है. वैसे इससे पहले भी कई बार भारत को ऑस्कर अवॉर्ड हासिल हो चुके हैं.
India Oscar Winners List: 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 13 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया. एकेडमी अवॉर्ड्स को ऑस्कर के नाम से भी जाना जाता है और ये फिल्म इंडस्ट्री में सबसे प्रेस्टिजियस अवॉर्ड्स में से एक हैं. इस साल ऑस्कर 2023 भारत के लिए बेहद खास रहा है. दरअसल इस साल इंडिया ने इतिहास रचते हुए दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं.
जहां साउथ मूवी ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला तो वहीं गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अपने नाम कर लिया. वैसे इससे पहले भी कई बार भारत की फिल्मों ने इंटरनेशनल मंच पर देश को फख्र कराया है. चलिए यहां जानते हैं इंडिया को कब-कब आस्कर सम्मान हासिल हुआ है.
भारत को कब-कब मिला ऑस्कर अवॉर्ड
भारत से महबूब खान के निर्देशन में बनी 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ को सबसे पहले बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म कैटेगिरी में 30वें एकेडमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन हासिल हुआ था. हालांकि इसे इतालवी फिल्म नाइट्स ऑफ कैबिरिया (1957) ने हरा दिया था और मदर इंडिया ऑस्कर अवॉर्ड जीतने से चूक गई थी. इसके बाद जिन भारतीय फिल्मों को ऑस्कर मिला उनमें ये शामिल हैं.
- ‘भानु अथैया’ को 1983 में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन कैटेगिरी में मिला था ऑस्कर अवॉर्ड
- सत्यजीत रे को 1992 में ऑस्कर में ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
- रेसुल पुकुट्टी (Resul Pookutty) को साल 2009 में ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के लिए बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड हासिल हुआ था.
- गुलजार को साल 2009 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (जय हो) के लिए ऑस्कर के खिताब से नवाजा गया था.
- ए आर रहमान को साल 2009 में ‘स्लम डॉग मिलेनियर’ के लिए एक बेस्ट ओरिजनल स्कोर और दूसरा बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग (जय हो) कैटेगिरी में ऑस्कर हासिल हुआ था.
- कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनित मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने साल 2023 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है.
- साउथ फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने ने साल 2023 में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीता है.
यह भी पढ़ें- Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो