पति Abhinav Shukla की वजह से वेडिंग रिंग नहीं पहनती Rubina Dilaik! वजह जानकर आप भी सोचेंगे दो बार
रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की ख्वाहिश के लिए हीरे की अंगूठी भी पहनना छोड़ चुकी हैं. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि अभिनव हीरे को लेकर कुछ अलग ही सोच रखते हैं.
Rubina Dilaik doesn't wear solitaire wedding ring: ऐसा कौन है जिसे डायमंड पसंद ना हो. खासतौर से किसी महिला के लिए उसके पास डायमंड होना बड़ी बात होती है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की वजह से हीरा नहीं पहनतीं. एक वक्त था जब रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Rubina Dilaik and Abhinav Shukla) का रिश्ता खत्म होने की कगार पर था. दोनों खुद को एक मौका देने के लिए बिग बॉस 14 में पहुंचे. अंजान लोगों के बीच एक साथ कुछ समय बिताने के बाद दोनों को ये अहसास हुआ कि ये एक दूसरे के लिए कितने परफेक्ट हैं और आज ये दोनों फिर से एक साथ हैं और एक दूसरे के प्यार की गिरफ्त में भी. प्यार भी ऐसा कि रूबीना दिलैक (Rubina Dilaik) पति अभिनव की ख्वाहिश के लिए हीरे की अंगूठी भी पहनना छोड़ चुकी हैं. वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि अभिनव हीरे को लेकर कुछ अलग ही सोच रखते हैं.
हीरे को कहते हैं ब्लड डायमंड
एक इंटरव्यू में जब रूबीना दिलैक से पूछा गया कि वो अपनी उंगली में डायमंड क्यों नहीं पहनती? तो एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह अभिनव शुक्ला को बताया. उनका कहना था कि अभिनव शुक्ला को लगता है कि हीरा ब्लड डायमंड होता है जिसे हासिल करने में काफी खून पसीना बहाया जाता है. उसे कोयलों की खदान से निकालने के लिए मेहनत लगती है. इसी वजह से रूबीना अपनी वेडिंग रिंग नहीं पहनतीं. वैसे...अभिनव शुक्ला हर चीज़ को एक अलग नजरिए से देखते हैं और डायमंड को लेकर भी उनकी सोच कुछ अलग ही है.
बिग बॉस 14 की विनर थीं रुबीना दिलैक
यूं तो रूबीना दिलैक जी टीवी के शो छोटी बहू से घर घर में पॉपुलर हुई थीं लेकिन उनकी लोकप्रियता तब और भी बढ़ गई जब उन्होंने बिग बॉस 14 में हिस्सा लिया. बिग बॉस 14 में आई रूबीना दिलैक सबसे ज्यादा चर्चा में रही थीं. घर में उन्हें डोमिनेटिंग करार दिया गया और उनका हर सदस्य ने विरोध किया लेकिन तमाम विरोध के बावजूद उन्होंने शानदार खेल खेला था और बिग बॉस 14 की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
ये भी पढ़ेंः 20 लोगों की मौजूदगी में Yami Gautam ने की थी शादी, परिवार संग हनीमून पर जाना चाहती थीं एक्ट्रेस!