गोलगप्पे खाते हुए Oops मोमेंट का शिकार हुईं रुबीना दिलैक, वीडियो देख फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
Rubina Dilaik Eating Pani Puri video: दिवाली पार्टी पर रुबीना दिलैक पानी पुरी का लुत्फ उठाना चाहती थीं लेकिन एक्ट्रेस को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
![गोलगप्पे खाते हुए Oops मोमेंट का शिकार हुईं रुबीना दिलैक, वीडियो देख फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स Rubina Dilaiks OOPS Moment While Eating Pani Puri video got viral fans react गोलगप्पे खाते हुए Oops मोमेंट का शिकार हुईं रुबीना दिलैक, वीडियो देख फैंस कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/28/9c7c5833142b1edc0b45e4a264ce53ae1666952143115505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rubina Dilaik Eating Pani Puri video: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक इंडस्ट्री की सबसे फेमस और फैशनेबल स्टार बनी हुई हैं. खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में भी रुबीना ने दमदार प्रदर्शन करके फैंस का दिल जीता था. 'छोटी बहू' और 'शक्ति: अस्तित्व के एहसास की' जैसे शोज से रुबीना ने जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की है.
इन दिनों रुबीना डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नजर आ रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दिवाली सेलिब्रेशन से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया जो देखते-ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में रुबीना गोलगप्पे खाते हुए ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.
रुबीना के लिए गोलगप्पे खाना हुआ मुश्किल
हाल ही में Rubina Dilaik ने पानी पुरी का लुत्फ उठाते हुए खुद का एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए रुबीना ने कैप्शन दिया, "क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?" इस दौरान रुबीना लाल रंग के सलवार सूट में पहने ट्रेडिशनल अवतार में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो दिवाली पार्टी का है. इसमें रुबीना पानी पुरी खाते हुए दिखाई देती हैं लेकिन जैसे ही वो एक गोलगप्पा उठाकर मुंह में रखती हैं तभी वो उनके हाथ से फिसलकर कटोरे में गिर जाता है.
इस पर एक्ट्रेस शर्मिंदा होकर वह कटोरी को टेबल पर रखती हैं और कैमरे को साइड से देखती हैं. इसके बाद वो अपने पति अभिनव शुक्ला को पानी पूरी खिलाती नजर आती हैं. वीडियो में अभिनेता शरद केलकर और कीर्ति गायकवाड़ कलकर भी हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए मजेदार कमेंट्स
रुबीना के इस फनी वीडियो पर उनके फैंस कमेंट सेक्शन में मजेदार अनुभव साझा करते दिखे. बहुत से यूजर्स ने बताया कि, उनके साथ भी ऐसा होता है. एक फैन ने लिखा, "ये तो हर बार का है." एक अन्य ने लिखा, "यह मैं हूं, रूबी हम सबको एक्सपोज करना बंद करो."
बता दें कि, इन दिनों रुबीना दिलैक रुबीना कोरियोग्राफर सनम जौहर के साथ झलक दिखला जा 10 में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्होंने रिहर्सल के दौरान गर्दन में चोट लगने का एक वीडियो पोस्ट किया था. रुबीना को बिग बॉस 14 से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. इस शो में फैंस को रुबीना की ग्लैमरस साइड भी देखने का मौका मिला था.
यह भी पढ़ें- जब 'मस्तानी' के लिए धड़का Elon Musk का दिल, Deepika Padukone ने दिया था कुछ ऐसा जवाब
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)