Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड फिल्म एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ आज लखनऊ में चौक स्थित घंटाघर पर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां ईद के मौके पर रिलीज हो रही है. इस दौरान दोनों स्टेज पर स्टंट करते हुए उतरे.  स्टेज पर पहुंचने के बाद ही फैंस की भीड़ ने आगे बढ़ने की धुन में बैरिकेड तोड़ दिया, जिसको लेकर अफरा तफरी का माहौल बन गया,  फिर पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया जिस दौरान भीड़ तितर बितर हुई . इस दौरान कई लोगों की चप्पल छूट गई, इसके कुछ ही सेकंड बाद भीड़ ने स्टेज की तरफ चप्पल फेंकना शुरू कर दिया.  जिससे चोटिल होने से फिल्म अभिनेता और लखनऊ के डीएम समेत आयोजक बाल बाल बचे. फिल्म प्रमोशन में हुए इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है . 


वायरल वीडियो का दृश्य






इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम के दौरान इवेंट में मैदान में फैंस की भीड़ से खचा खच भरा हुआ था. फिल्म प्रमोशनल इवेंट में एक्टर्स की धामकेदार एंट्री हुई. दोनों ही एक्टर्स ने केबल तार पर लटक कर एंट्री की. इसी बीच फैंस में अपने फेवरेट एक्टर्स को देखने के लए घक्कमुक्की शुरु हो गयी और भड़की हुई भीड़ में पत्थरबाजी शुरु हो गयी. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद पुलिस बेकाबू हुई भीड़ को काबू करती हुई नजर आई. इस पथराव में एक्टर्स को किसी तरह की चोट आई है या नहीं इस बात की जानकारी अब तक सामने नहीं आई हैं.


अक्षय कुमार ने फैंस को कहा ईद मुबारक 


बता दें बड़े मियां छोटे मियां प्रमोशनल इवेंट के दौरान अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने स्टेज पर फिल्म के टाइटल सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करते नजर आए. इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने अपने फैंस को ईद मुबारक भी कहा. स्टेज से अपने फैंस से इंटरैक्शन के दौरान अक्षय कुमार ने कहा कि वैसे तो अभी ईद आने में थोड़ा वक्त बाकी है लेकिन उस वक्त मैं यहां पर नहीं रहूंगा तो इसीलिए एडवांस में मेरी और मेरे भाई टाइगर की तरफ से आप सभी को ईद मुबारक. 


इस दिन रिलीज़ होगी फिल्म बता दें बड़े मियां छोटे मियां फिल्म बड़े पर्दे पर अगले महीने रिलीज़ होने वाली है. फिल्म की रिलीज़ डेट 8 अप्रैल रखी गयी है. इस फिल्म को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया है. बात करें फिल्म का कॉस्ट की तो इस फिल्म मे अक्षय कुमार के साथ साथ टाइगर श्रॉफ, मानुषी छिल्लर और अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोम में नजर आएंगी. अली अब्बास द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये है. अब देखना ये है कि स्टंट और केमेस्ट्री से भरपूर ये फिल्म फैंस को कितनी पसंद आती है और रिलीज के बाद बॉक्सऑफिस पर क्या धमाल मचाती है.



आगे पढ़ें: Pankaj Udhas Death: पद्मश्री पंकज उधास का निधन, कल पंचतत्वों में विलीन होंगे गजल गायक, जानें कब और कहां होगा अंतिम संस्कार