PK एक्ट्रेस रुखसार रहमान की मैरिड लाइफ में दिक्कत, शादी के 13 साल बाद लेने जा रहीं तलाक!
Rukhsar Rehman Married Life: पीके एक्ट्रेस रुखसार रहमान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि उनकी शादीशुदा जिंदगी में दिक्कतें चल रही हैं.
Rukhsar Rehman Married Life: एक्टर रुखसार रहमान और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फारुख कबीर की शादीशुदा जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. खबरें हैं कि दोनों अपनी 13 साल की शादी को खत्म करने जा रहे हैं. मालूम हो कि रुखसार और फारुख की शादी 2010 में हुई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा, 'पिछले कुछ महीनों से दोनों कई परेशानियों से डील कर रहे हैं. कई बार बातचीत के बावजूद दोनों के बीच के मनमुटाव को कम नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए, अब उन्होंने परिवार को शामिल कर लिया है और तलाक की ओर बढ़ रहे हैं. उनके परिवार वाले उनके फैसले के बारे में जानते हैं. दरअसल, वे इसी पर बात करने के लिए वो ऑफिशियली मिले हैं.'
हालांकि, रुखसार और फारुख दोनों में से ही किसी ने भी अभी तक इस खबर पर ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है.
सोर्स ने आगे बताया, 'इसके पीछे क्या कारण के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं, इनमें से एक बेवफाई है. लेकिन इस पर कमेंट करना सही नहीं होगा क्योंकि अभी तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है. रुखसार की बेटी अपने करियर में बिजी हैं और इसलिए रुखसार भी अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. वो पिछले कुछ सालों से लो प्रोफाइल में रह रही हैं. लेकिन वो काफी स्ट्रॉन्ग हैं, हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं.'
पहली शादी से रुखसार को है एक बेटी
बता दें कि फारुख संग ये रुखसार की दूसरी शादी है. इससे पहले उनकी शादी असद अहमद संग हुई थी और इस शादी से उन्हें एक बेटी भी है. उनकी बेटी भी जानी-पहचानी एक्टर हैं और उनका नाम है आयशा अहमद. रुखसार की पहली शादी चल नहीं पाई थी, इसलिए उन्होंने तलाक ले लिया था.
रुखसार की बात करें को वो इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्म याद रखेगी दुनिया से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. वो आमिर खान की पीके, गॉड तुस्सी ग्रेट हो और खुदा हाफिज 2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.